इतने दावेदारों में कैसे बनेगा तीन से पांच नामों का पैनल..?
रायपुर
कांग्रेस में चुनाव लडऩे वालों की कतार लग गई है। हालांकि नियमों के तहत वे ब्लाक व जिला स्तर पर आवेदन लगा रहे हैं लेकिन जब प्रक्रिया आगे बढ़ेगी तो नाम की छंटनी हो जायेगी।
जिला से प्रदेश ईकाई को जब नाम जायेगा तब तीन से पांच लोगों के नाम का पैनल भेजा जायेगा और यहीं पेंच उलझेगा कि आखिर कैसे नाम तय करेंगे? चुनाव समिति के सदस्यों की मानें तो उम्मीदवार चयन में पहली प्राथमिकता जीतने की क्षमता है। उसके बाद जातिगत समीकरण को ध्यान में रखा जाएगा। लेकिन हर दावेदार जीत का दावा भी कर रहे हैं। नाराजगी यदि बढ़ी तो पार्टी को अनुशासन का डंडा दिखाना पड़ सकता है। कांग्रेस ही पहली सूची सितंबर के दूसरे सप्ताह तक आ सकती है। इसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी से 30 अगस्त तक पैनल मंगाया गया है।
वैसे तो प्रदेश के हर सीट पर लंबी सूची है यदि बात हम राजधानी के चारों सीट की ही करें तो रायपुर शहर की चार विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस से 92 दावेदारों ने दावा ठोक दिया है। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से सबसे ज्यादा 36 दावेदार सामने आए हैं। ऐसे ही रायपुर उत्तर से 33, रायपुर पश्चिम से 14 और रायपुर ग्रामीण से 9 दावेदारों ने आवेदन दिया है। आवेदन जमा करने वालों में विधायक, पूर्व विधायक, महापौर, निगम-मंडल के पदाधिकारी,निगम के सदस्य और युवक कांग्रेस के नेता शामिल हैं।