संन्यासियों और योगी के पैर छूना मेरी आदत: रजनीकांत
मुंबई
बीते सप्ताह दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। उन्होंने सीएम योगी को नमस्ते कहा और फिर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। रजनीकांत ने योगी आदित्यनाथ को फूलों का गुलदस्ता भेंट में दिया और दोनों ने इसके बाद तस्वीरें खिंचवाई। लेकिन इन तस्वीरों को लेकर रजनीकांत की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना होने लगी। लोगों का कहना था कि रजनीकांत उम्र में योगी आदित्यनाथ से काफी बड़े हैं लेकिन फिर भी उनके पैर छू रहे हैं।
अब रजनीकांत ने इन आलोचनाओं पर जवाब दिया है। रजनीकांत वापस चेन्नई पहुंचे। यहां उतरते ही उनसे सबसे पहले यूपी के मुख्यमंत्री के पैर छूने पर हुए विवाद को लेकर सवाल किया गया। इसके जवाब में रजनीकांत ने कहा है कि संन्यासियों और योगी के पैर छूना उनकी आदत है, फिर उनकी उम्र कुछ भी हो। उन्होंने कहा, कोई संन्यासी हो या योगी, उनके पैर छूना मेरी आदत है, चाहे वो उम्र में मुझसे छोटे ही क्यों न हों। यही मैंने किया। रजनीकांत बीते सप्ताह अपनी फिल्म ‘जेलर’ की स्क्रीनिंग के लिए उत्तर प्रदेश पहुँचे। वो ये फिल्म सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ देखना चाहते थे लेकिन सीएम की व्यस्तता के कारण ऐसा नहीं हो सका। लखनऊ में उन्होंने शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से सौजन्य मुलाकात की।