September 27, 2024

नक्सलियों द्वारा जंगल में छुपा कर रखे गए बंदूक व विस्फोटक सामग्री बरामद

0

सुकमा

सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचाने के मकसद से नक्सलियों द्वारा जंगल में छुपा कर रखे गए भरमार बंदूक, टिफिन आईईडी बम सहित अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद कर सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने बरामद विस्फोटक सामग्री को अपने कब्जे में लेकर जप्त किया। इस कार्रवाई में डीआरजी, बस्तर फाईटर्स एवं कोबरा 202 वाहिनी की संयुक्त कार्यवाही में शामिल थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के अति संवेदनशील क्षेत्र जबेली, सिंगाराम, डब्बापाड़, पुसगुड़ा, मेहता, दंतेशपुरम, कंगालतोंग, कोराजगुड़ा, पाताभेजी के जंगल पहाड़ी में कोटा एरिया कमेटी एवं किस्टाराम एरिया कमेटी के लगभग 20-25 सशस्त्र वदीर्धारी नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। नक्सलियों की सूचना पर सुरक्षा बल की संयुक्त पार्टी इलाके में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए रवाना की गई थी। जवान सर्चिंग करते हुए आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान सुरक्षा बल के जवानों को अज्ञात नक्सलियों के द्वारा छिपाकर रखे गए विस्फोटक सामग्री बरामद किया। जिसमें भरमार बंदूक 1 नग, टिफिन आईईडी 1 नग, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 15 नग, इलेक्ट्रिक वायर 2 बंडल, लिथियम बैटरी बड़ा 1 नग, लिथियम बैटरी छोटा 1 नग, टॉर्च बैटरी 1 नग, सोलर लाईट 1 नग, माचिस 1 नग, इलेक्ट्रिक स्वीच 1 नग, फटाखा 4 नग, नक्सल साहित्य एवं पर्चे, काली वर्दी, 1 जोड़ी, कैप 1 नग बरामद किया।

एएसपी नक्सल आॅपरेशन प्रभात कुमार ने बताया कि इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर इलाके के सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों के द्वारा जंगल में छुपा कर रखे एक भरमार बंदूक, टिफिन आईईडी, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर सहित अन्य विस्फोटक सामग्री को जप्त किया गया है, वही आगे भी नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी रहेंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *