November 27, 2024

आगरा में हिंदी सीखेंगे विदेश के छात्र, सितंबर के पहले हफ्ते से क्लास, दूर होगा मानसिक तनाव

0

आगरा

आगरा में केंद्रीय हिंदी संस्थान का आंगन विदेशी छात्रों से फिर से गुलजार होने वाला है। इस बार 26 देशों के 100 विदेशी छात्रों से हिंदी का आंगन महकेगा। पिछले साल से इस बार छात्रों की संख्या बढ़ने से संस्थान में खुशी का माहौल है। छात्र-छात्राओं का अपने देश से भारत में आना शुरू हो गया है। कजाकिस्तान के दो छात्र बुधवार रात को केंद्रीय हिंदी संस्थान पहुंचे। इसके साथ ही विदेशों से छात्र-छात्राओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। तुर्केमेनिस्तान पहली बार शामिल हुआ। 2 छात्र आएंगे। सितंबर के पहले सप्ताह से कक्षाएं लगेंगी।

संस्थान के मीडिया प्रभारी केसरीनंदन के मुताबिक सन् 1975 से अब तक 94 देशों के 4019 छात्र विभिन्न कोर्स में एडमिशन लेकर हिंदी की बारीकियां संस्थान से सीख चुके हैं। इस शिक्षा सत्र में अरमेनिया, बेलारस, बुलगारिया, चाड, चीन, कोस्ट रिका, क्यूबा, इजिप्ट, फिजी, कजाकिस्तान, केन्या, मंगोलिया, नाइजीरिया, पेरू, रोमानिया, रूस, साउथ कोरिया, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, स्वीडन, थाईलैंड, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, तुर्केमेनिस्तान, उज्बेकिस्तान, वियतनाम समेत 26 देशों के छात्र पहुंचेंगे।

मानसिक तनाव भी दूर होगा
घर से दूर होने पर अकसर छात्र तनाव में आ जाते हैं। इस बार हिंदी सीख रहे विदेशी बच्चों के लिए योग करना भी जरूरी होगा। एक कमेटी में मनोवैज्ञानिक भी शामिल है। जो विदेशी छात्रा-छात्राओं की काउंसंलिंग भी करेंगे।छात्र-छात्राओं के आने के बाद रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें प्रश्नपत्र हल करना होगा। इसके नंबर के आधार पर तय होगा कि उन्हें कौन सी कक्षा में प्रवेश मिलेगा।

खास बातें
– केंन्द्रीय हिंदी संस्थान में देर रात कजाकिस्तान के दो छात्र पहुंचे
– 26 देशों के 100 छात्र हिंदी की बारीकियां सीखेंगे इस सत्र में
– 21 विद्यार्थी श्रीलंका से सबसे ज्यादा इस बार हिंदी सीखने को
– 94 देशों के 4019 के करीब विद्यार्थी सीख चुके हैं हिंदी यहां से

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed