September 26, 2024

सेंटर फायर पिस्टल में वैभव अग्रवाल ने जीता कांस्य पदक

0

रायपुर

नेशनल रायफल एसोसिएशन आफ इंडिया के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ रायफल एसोसिएशन द्वारा निशानेबाजी प्रतियोगिता माना के शूटिंग रेंज में आयोजित की गई। स्पर्धा में 350 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया। इसमें राजकुमार कॉलेज के साथ ही बिलासपुर व दुर्ग से 70 स्कूली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इन्हीं खिलाड़ियों में आरकेसी के वैभव अग्रवाल ने सीनियर डिवीजन के सेंटर फॉयर पिस्टल में शानदार प्रदर्शन करके कांस्य पदक हासिल कर लिया। वैभव इससे पहले हुए कई अन्य प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।

प्रतियोगिता जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड द्वारा आयोजित की गई। कंपनी के अध्यक्ष प्रदीप टंडन ने बताया कि 13 से 23 अगस्त तक आयोजित स्पर्धा में शामिल निशानेबाजों में से 80 खिलाड़ियों ने जीबी मावलंकर ईस्टजोन निशानेबाजी के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। इस प्रतियोगिता में अलग अलग श्रेणियों में 50 मीटर राइफल, 10 मीटर पिस्टल, राइफल 25मीटर और एयर तथा सेंटरफायर पिस्टल के इवेंट हुए। समापन समारोह में छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव देवेंद्र यादव ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस प्रतियोगिता के लिए नेशनल राइफल एसोसिएशन से 5 आॅब्जर्वर और निर्णायक आये हुए थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed