September 26, 2024

ग्रामीण विकास कार्यों की कलेक्टर ने की विस्तृत समीक्षा

0

स्टॉप डैम ,आंगनवाड़ी मरम्मत, स्कूली बाउंड्रीवॉल, खेल मैदान, अमृत सरोवर के निर्माण कार्यों के पूर्णता के संबंध में दिए निर्देश

 लेयर मुर्गी शेड,प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के अधूरे निर्माण कार्यों को पूरा कराने पर दिया बल

अनूपपुर

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओ के कार्यों की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ की अध्यक्षता में किया गया बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री सुगंध प्रताप सिंह ,सहायक यंत्री, जनपद पंचायत के सहायक कार्यक्रम अधिकारी ,जिला पंचायत के योजना प्रभारी उपस्थित थे

बैठक में ग्रामीण विकास की समीक्षा करते हुए कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने स्टॉप डैम, आंगनवाड़ी के मरम्मत कार्यों, लेयर मुर्गी शेड के अधूरे कार्यों को पूर्ण करने, लेमनग्रास पौधरोपण मनरेगा अंतर्गत बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य ,खेल मैदान ,अमृत सरोवर ,प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की उन्होंने जिले में ग्रामीण विकास अंतर्गत स्टाफ डैम के 67 मरम्मत कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्य की पूर्णता के संबंध में निर्देश दिए उन्होंने कहा कि सभी स्टाफ डैम में पानी का भराव सही से रहेगा तभी उनके कार्यों का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा अगर कार्यो में लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित इंजीनियर व पंचायत अमले से रिकवरी की कार्रवाई होगी 89 आंगनबाड़ी केंद्र के मरम्मत कार्यों की समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया की 55 कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं 17 कार्य प्रगतिरत हैं 17 आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर अवस्था में है जिन्हें नया बनाया जाना प्रस्तावित है

कलेक्टर ने मरम्मत कराए गए आंगनबाड़ी केंद्र के बाहरी एवं आंतरिक भागों के छायाचित्र समीक्षा बैठक के दौरान पीपीटी मे प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए उन्होंने लंबित 17 आंगनबाड़ी केंद्र के मरम्मत कार्य को एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि महिला बाल विकास विभाग द्वारा भी पेंटिंग का कार्य कराया गया है पेंटिंग का कार्य आंगनवाड़ी केंद्र में दोहरीकरण ना हो यह सुनिश्चित किया जाए बैठक में डीएमएफ योजना के तहत जनपद जैतहरी एवं पुष्पराजगढ़ में लेयर मुर्गी शेड निर्माण के लंबित कार्यों को पूर्ण किए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए अमृत सरोवर निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि अमृत सरोवर के निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए जिससे गांव के लोगों के साथ ही पशुओं को भी इसका लाभ सुनिश्चित हो सके उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर के निर्माण से ग्रामीण किसान आजीविका की गतिविधियां भी सुनिश्चित कर सकेंगे कलेक्टर ने खेल मैदान तथा स्कूली बाउंड्रीवॉल के निर्माण कार्य को सितंबर माह में पूर्ण करने के संबंध में निर्देश देते हुए संबंधित परिसरों में खेल गतिविधि को प्रोत्साहित करने पर बल दिया गया बैठक में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण की समीक्षा की गई जिसमें हितग्राहियों के आवास निर्माण कार्य की जिओ टैगिंग के संबंध में जानकारी लेकर जिन हितग्राहियों के कार्य जिओ टैगिंग के कारण लंबित है उनका निराकरण करने के निर्देश दिए गए
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित कार्यों के संबंध में जानकारी से अवगत कराया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed