November 23, 2024

देश में 24 घंटे में आए 9,062 नए केस, 2.49% पॉजिटिविटी रेट,15,220 मरीज ठीक हुए

0

नई दिल्ली

 भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9062 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं बीते दिन कोरोना के 8813 मामले सामने आए थे. इस लिहाज से आज कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे में 15,220 मरीज कोरोना से उबरे. जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 4,36,54,064 तक पहुंच गया. भारत में कोरोना के एक्टिव लोड की संख्या 1,05,058  है. वहीं सक्रिय मामले 0.24% हैं. जबकि रिकवरी दर वर्तमान में 98.57 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,64,038 परीक्षण किए गए. जिसके बाद कोरोना के कुल परीक्षण का आंकड़ा 88.10 करोड़ तक पहुंच गया.

पिछले 24 घंटों में कोरोना की 25,90,557 डोज लगाई गई. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 208.57 करोड़ टीके की कुल खुराक (93.83 करोड़ दूसरी खुराक और 12.58 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी हैं. गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 28 मामले सामने आए, जिनमें से दिल्ली में पांच, कर्नाटक तथा महाराष्ट्र में तीन-तीन, छतीसगढ़, नगालैंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल में दो-दो और असम, चंडीगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, केरल, ओडिशा तथा उत्तराखंड में एक-एक मामला सामने आया.

देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,42,86,206 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4,36,54,064 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5,27,134 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं। दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.49% है। जबकि रिकवरी दर अभी 98.57 फीसद है।

सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 208.57 करोड़ पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 25,90,557 डोज लगाई गई है।

वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,64,038 परीक्षण किए गए। जिसके बाद कोरोना के कुल परीक्षण का आंकड़ा 88.10 करोड़ तक पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed