November 24, 2024

200 करोड़ की वसूली के मामले में जैकलीन की बढ़ी मुश्किलें, ईडी जल्द कोर्ट में दाखिल करेगा चार्जशीट

0

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। उनके खिलाफ रंगदारी के केस में उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर सकता है। जैकलीन को ED ने 200 करोड़ के वसूली केस में आरोपी बनाया है। चार्जशीट में कहा गया है कि वो जानती थीं कि सुकेश चंद्रशेखर अपराधी था।

सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने अपनी चार्जशीट में ये बात लिखी है कि जैकलीन फर्नांडिस को इस बात की जानकारी थी कि सुकेश चंद्रशेखर अपराधी है। बता दें कि सुकेश का मामला 200 करोड़ की वसूली से जुड़ा हुआ है। इसकी जांच ED कर रही है। जैकलीन को इस मामले में कई बार समन किया गया। वो पिछले हफ्ते भी दिल्ली के ED ऑफिस में भी बयान दर्ज कराने आई थीं।

जानकारी के मुताबिक, इस जांच में ईडी ने ये पाया है कि जैकलीन फर्नांडिस अच्छी तरह से जानती थीं कि सुकेश चंद्रशेखर एक कॉनमैन है। उन्हें वसूली के पैसों के बारे में भी पता था। बता दें कि सुकेश ने 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि एक्ट्रेस को दी थी। इसमें से 7 करोड़ 15 लाख रुपये की FD हुई थी। इस रकम को अप्रैल महीने में ED ने सीज कर लिया था। इसके अलावा 15 लाख रुपये कैश भी सीज कर लिए गए थे।

हालांकि, जैकलीन ने अपने बयान में अब तक यही कहा है कि सुकेश से उनकी जान-पहचान बतौर फैन के रूप में ही रही है। इसके अलावा सुकेश का उनसे कोई लेना-देना नहीं है। वो फैन के रूप में ही उन्हें महंगे गिफ्ट्स देता था। लेकिन ED इस बात से सहमत नहीं है। ED का कहना है कि अगर ये सबकुछ वसूली के पैसों से किया गया है तो ये सब भी क्राइम के तहत आता है। जांच में ये बात सामने आई थी कि सुकेश ने जैकलीन के पैरेंट्स और विदेश में रहने वाली उनकी बहन को महंगी गाड़ियां तोहफे में दी थीं। उनके भाई को भी 15 लाख रुपये दिए थे। सुकेश ने जैकलीन को एक अच्छी नस्ल का घोड़ा भी तोहफे में दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *