November 27, 2024

नवसृजन एक परिचर्चा 27 को

0

रायपुर

वेदिका फाउंडेशन के तत्वाधान में महिला उद्यमिता पर नवसृजन एक परिचर्चा का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में 27 अगस्त को किया गया है। कार्यक्रम में प्रदेश भर से तकरीबन 2000 महिलाओं के आने की संभावना है।

वेदिका फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती गुंजन चंदेल ने पत्रकारवार्ता में बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल होंगे। वहीं गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, महिला बाल विकास मंत्री अनिल भेडिया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविन्द्र चौबे, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरुरुद्र कुमार, विधायक सत्यनारायण शर्मा विशिष्ठ अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला उद्यमिता पर शासन की योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करना है, साथ ही महिला उद्यमिता की छत्तीसगढ़ की वर्तमान स्थिति एवं भविष्य की संभावना पर परिचर्चा किया जाएगा।

वेदिका फाउंडेशन की सदस्य श्रुति जैन ने ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे चरण में वूमेन एक्सीलेंस सर्टिफिकेशन प्रदान किया जाएगा। इससे पहले कार्यक्रम का प्रारंभ सुबह 11 बजे से प्रारंभ हो जाएगा। इस दौरान विशेषज्ञ राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलोदेवी नेताम, पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, उद्योग विभाग से प्राची लाल और शिरीन देवांगन, जिंदल ग्रुप के प्रबंध संचालक प्रदीप टंडन, एसएसआई पीएमटी के चेयरमैन निशांत त्रिपाठी, नर्सिंग कॉलेज से सुमन त्रिपाठी, एटी ग्रुप के चेयरमैन तिलोकचंद बरडिया, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा, अद्विका ग्रुप की चेयरमैन सुधा वर्मा, मैट्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन गजराज पगारिया, महिला बाल विकास विभाग से प्रतिनिधि एवं अन्य विशिष्ठ अतिथि उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *