Chandrayaan 3 के लैंडिंग पॉइंट का नाम ‘शिवशक्ति’ रखने पर, भड़के कांग्रेस नेता राशिद अल्वी
नईदिल्ली
प्रधानमंत्री मोदी ने आज ग्रीस दौरे से लौटने के बाद बेंगलुरु में इसरो के वैज्ञानिकों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी. इस दौरान वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कुछ अहम ऐलान भी किए. पीएम ने कहा कि चांद की जिस सतह पर चंद्रयान 3 की विक्रम लैंडर उतरा है, उसका नाम अब शिव शक्ति होगा. पीएम मोदी के इसी ऐलान से कांग्रेस नेता राशिद अल्वी भड़क गए हैं. उन्होंने कहा कि हम उस लैंडिंग प्वाइंट के मालिक नहीं हैं जो नाम रख दें.
हास्यापद है नाम रखना- अल्वी
राशिद अल्वी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी जी को यह अधिकार किसने दिया कि वो चंद्रमा की सतह का नाम रखें? यह हास्यासपद है. इस नामकरण के बाद पूरा विश्व हम पर हंसेगा. चंद्रमा के उस जगह पर लैंडिंग हुई है यह बहुत अच्छी बात है और इस पर हमें गर्व है जिस पर किसी को शक नहीं होना चाहिए. लेकिन हम चंद्रमा के मालिक नहीं हैं, उस लैंडिंग प्वाइंट के मालिक नहीं हैं. ऐसा करना भाजपा की आदत रही है. जब से वो सत्ता में आए हैं नाम बदलना उनकी आदत रही है.'
'नेहरू की बदौलत है इसरो'
जब उनसे पूछा गया कि यूपीए शासन के दौरान जहां चंद्रयान 1 की लैंडिंग हुई थी तो उसका नाम जवाहर प्वाइंट रखा गया था, लेकिन बीजेपी कह रही है कि पीएम ने इस लैंडिंग प्वाइंट का नाम तो अटल बिहारी बाजपेयी या अपने नाम पर नहीं रखा.आपकी सरकार ने जवाहर प्वाइंट नाम रखा था. इसका जवाब देते हुए राशि अल्वी ने कहा, ' जवाहर नेहरू की तुलना आप नहीं कर सकते हैं. आज इसरो जो भी है वो पंडित जवाहर लाल नेहरू की बदौलत है.1962 में पंडित नेहरू और विक्रम साराभाई ने इसरो की नींव रखी थी. आप कह सकते हैं कि पंडित नेहरू इसके फाउंडर थे. वो बिल्कुल अलग बात थी, लेकिन मोदी जी इसका राजनीतिकरण कर रहे हैं.'
बीजेपी का हमला
इससे पहले बीजेपी ने शिवशक्ति नाम रखने को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा था कि पीएम के लिए देश पहले आता है जबकि कांग्रेस के लिए परिवार पहले आता है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि अगर यूपीए होती तो इसका नाम गांधी परिवार के नाम पर हो जाता और उन्होंने चांद पर इंदिरा प्वॉइंट और राजीव प्वॉइंट के नाम का ऐलान किया होता. उन्होंने कहा कि चंद्रयान 1 की जहां लैंडिंग हुई थी कांग्रेस सरकार ने उसका नाम जवाहर प्वाइंट रख दिया.
'शिवशक्ति' के नाम से जाना जाएगा चंद्रयान 3 का लैंडिंग प्वाइंट
इससे पहले बेंगलुरु में इसरो वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'हम वहां पहुंचे जहां कोई नहीं पहुंचा था. हमने वो किया जो पहले कभी किसी ने नहीं किया.मेरी आंखों के सामने 23 अगस्त का वह दिन, वह एक-एक सेकंड बार-बार घूम रहा है. जब टच डाउन कंफर्म हुआ तो जिस तरह यहां ISRO सेंटर में, पूरे देश में लोग उछल पड़े, वह दृश्य कौन भूल सकता है. कुछ स्मृतियां अमर हो जाती हैं। वह पल अमर हो गया. चंद्रमा के जिस हिस्से पर हमारा चंद्रयान उतरा है, भारत ने उस स्थान के भी नामकरण का फैसला लिया है. जिस स्थान पर चंद्रयान-3 का मून लैंडर उतरा है, अब उस Point को 'शिवशक्ति' के नाम से जाना जाएगा.'