राजनांदगांव व भिलाई में तीन दिवसीय खेलो इंडिया महिला बास्केटबॉल लीग आज से
राजनांदगांव
खेलो इंडिया द्वारा देश के पचास शहरों में एक साथ अस्मिता खेलो इंडिया महिला बास्केटबॉल लीग का आयोजन किया जा रहा है। उन पचास शहरों में एक साथ इस लीग का आयोजन 27 से 29 अगस्त 2023 तक किया जाना है। इस लीग में 17 वर्ष से कम आयु वर्ग की बालिका खिलाडी भाग लेंगी। खेलों इंडिया द्वारा विभिन्न खेलो में यह लीग 150 शहरों में आयोजित की जा रही है।
छतीसगढ में यह लीग बास्केटबॉल की नर्सरी राजनांदगांव एवं भिलाई में आयोजित की जावेगी। 3म3 फार्मेट में राजनांदगांव में आयोजित इस लीग में स्थानीय 35 बालिका टीमों के भाग लेने की आशा है। राजनांदगांव में यह लीग दिग्विजय स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।खेलों इंडिया द्वारा इस लीग का आयोजन महिलाओं में खेलों के विकास, महिला एथलीटों को सशक्त बनाने और खेलों में समानता को बढ़ावा देने में उनकी सक्रिय भूमिका के लिए कई जा रही है।