September 25, 2024

गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन (जीवन परिचय)

0

भोपाल

गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन का जन्म 1 जनवरी 1952 को ग्राम लेन्डेझरी, जिला बालाघाट में हुआ। बिसेन ने स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है। बिसेन कृषि, मत्स्य-पालन व्यवसाय से जुड़े हुए है। बिसेन की समाज सेवा में विशेष रूचि है। बिसेन छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय रहे है। वर्ष 1971 में ग्राम हितकारिणी समिति के अध्यक्ष रहे, वर्ष 1978 से 1980 में जिला सहकारी बैंक और भूमि विकास बैंक बालाघाट के संचालक और भारतीय जनता पार्टी की बालाघाट जिला इकाई के उपाध्यक्ष रहे।

बिसेन वर्ष 1985 में आठवीं, 1990 में नौवीं, 1993 में दसवीं तथा वर्ष 2003 में बारहवीं विधान सभा के सदस्य निर्वाचित हुए। बिसेन विधान सभा की अनेक समितियों के सदस्य एवं सभापति रहें। बिसेन वर्ष 1998 एवं 2004 में लोकसभा के सदस्य निर्वाचित हुए तथा लोकसभा की स्थाई समिति रक्षा, ऊर्जा, रेल, कृषि, खाद्य और नागरिक आपूर्ति सलाहकार समिति के सदस्य रहे। बिसेन 25 दिसम्बर, 2000 से भा.ज.पा. किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, भा.ज.पा. अल्पसंख्यक मोर्चा और सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी भी रहे है।

गौरीशंकर बिसेन भारतीय जनता पार्टी के तीन बार प्रदेश उपाध्यक्ष, वर्ष 2008 में तेरहवीं विधान सभा के सदस्य निर्वाचित और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, सहकारिता मंत्री बने । बिसेन वर्ष 2013 में चौदहवीं विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए एवं उन्हें किसान-कल्याण तथा कृषि विकास विभाग का मंत्री बनाया गया। बिसेन वर्ष 2018 में सातवीं बार विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए। गौरीशंकर बिसेन ने 26 अगस्त 2023 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्री-मण्डल में केबिनेट मंत्री पद की शपथ ग्रहण की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *