November 26, 2024

राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल एवं जिला मंडला के निर्देशानुसार प्रशस्त ऐप प्रशिक्षण आयोजित

0

निवास/मंडला
राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल एवं जिला शिक्षा केंद्र मंडला के निर्देशानुसार विकासखंड निवास में दिव्यांग बच्चों के चिन्ह्यांकन के लिए प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों का एकदिवसीय प्रशिक्षण मॉडल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निवास में आयोजित किया गया सानत्व हो कि समावेशित शिक्षा अंतर्गत सीडबल बच्चों के चिन्ह्यांकन अर्थात दिव्यांग बच्चों की पहचान के लिए भारत सरकार द्वारा प्रशस्त अप तैयार किया गया है जिसमें शालाओं में अध्यनरत सभी बच्चों की स्क्रीनिंग कर दिव्यांग बच्चों की पहचान की जाना है विकासखंड निवास में प्रशस्त ऐप का मास्टर ट्रेनर एम आई एस अहसान फातिमा एवं एन आर सी लक्ष्मी विश्वकर्मा के द्वारा किया है गया बी आर सी सुनील दुबे द्वारा शिक्षा से जुड़े विभिन्न आयामों पर चर्चा की गई, प्रशिक्षण में जनशिक्षक तारेंदृ मोहन उपाध्याय, दर्शन भारतीया, के द्वारा भी मार्गदर्शन दिया गया, सभी ने दिव्यांग बच्चों की शिक्षा दीक्षा में विशेष प्रशस्त करने की बात कही, विकासखंड के 140 शिक्षकों ने प्रशस्त ऐप का प्रशिक्षण प्राप्त किया, ए पी डी के के उपाध्याय, सतेंद्र वर्मा, मनीष दुबे, एवं डी पी डी श्रीमति क्षमा सराफ के कुशल मार्गदर्शन में दिव्यांग बच्चों के चिन्ह्यांकन का प्रशिक्षण सभी शिक्षकों ने लिया, शिक्षकों को 21 प्रकार की दिव्यंगता का विवरण सहित अध्यापक/ प्रशिक्षण की लक्ष्मी विश्वकर्मा एवं अहसान फातिमा के द्वारा दिया गया, दिव्यांग शिक्षा के संकेतों का भी बारीकी से अध्यापन प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर के द्वारा दिया गया।15 सितंबर तक प्रशस्त ऐप के माध्यम से सभी शालाओं में बच्चों का चिन्हांकन किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *