November 26, 2024

जांजगीर-चाम्पा पुलिस आगामी विधान सभा चुनाव व्यवस्था को देखते हुयें समीक्षा मिटिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ली गई

0

⏺️ जिले के राजपत्रित अधिकारी/थाना, चौकी प्रभारी उपस्थित रहें*

*⏺️संवेदन सील मतदान केन्द्र एवं थाना क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्रों की जानकारी लेने के संबंध में थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया*

*⏺️पुलिस अधीक्षक द्वारा मिटिंग में गंभीर अपराधों एवं महिला संबधि अपराधों के फरार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर प्रकरण का निकाल करने हेतु निर्देश दिया गया*

*⏺️जिले में अवैध शराब बिक्री, जुआ / सट्टा, आर्म्स एक्ट, NDPS एक्ट में अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया*

*⏺️थाना/चौकी क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनायें रखने हेतु अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया*

*⏺️आदतन बदमाशों की जिला बदर की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया*

*⏺️अधिक से अधिक लंबित स्थायी / गिरफ्तारी वारंटों की तामीली हेतु निर्देशित किया गया*

*थाना /चौकी प्रभारियों को थाना क्षेत्र में निवासरत् कोटवारों कि मिटिंग लेने के लिए निर्देशित किया गया*

⏩आज दिनांक 27.08.2023 को पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना चौकी प्रभारियों का पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभाकक्ष में *अगामी विधान सभा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में समीक्षा मिटिंग आहूत की गई* जिसमें मिटिंग के दौरान अधिकारियों को *थाना चौकी क्षेत्र अंतर्गत संवेदनशील मतदान केन्द्रों के संबंध में जानकारी लेने* हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया, गंभीर अपराधों एवं महिला संबधी अपराधों के फरार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर प्रकरण का निकाल करने, *जिले में अवैध शराब बिक्री, जुआ /सट्टा, आर्म्स एक्ट, NDPS एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही अधिक से अधिक कार्यवाही* करने, आदतन बदमशों की जिला बदर कार्यवाही करने, अधिक से अधिक लंबित स्थायी / गिरफ्तारी वारंट तामिली करने के साथ ही थाना क्षेत्र में निवासरत् कोटवारों कि मिटिंग लेने के लिए निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *