November 25, 2024

हर जगह दिखाई व सुनायी देता अब की बार शत- प्रतिशत मतदान

0

महासमुंद

पूरे महासमुंद जिले में नगरीय क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों, साथ ही चौक-चौराहों कूल, कलेजों आदि में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है । बुजुर्ग मतदाताओं के साथ नववधु और नये मतदाताओं का सम्मान भी किया जा रहा है। स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्रायें अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ अलग-अलग तरीके से हाथों में स्लोगन तख़्ती और नारे के साथ मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है।

लोगों को दिखाई और सुनाई भी दे रहा है। कि अब की बार शत- प्रतिशत मतदान । जिले के विभिन्न ग्राम छिन्दौली , जोरातराई ,गोंगल, सरेकेल, कुरूर्भांठा, रामपुर ,छिलपावन और छिन्दौली में मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपेट मशीन का प्रदर्शन कर मतदान से सम्बंधित जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा हाट बाजार में जन सामान्य के बीच नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम के तहत बसना के कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रओ के द्वारा मतदान की विशाल मानव श्रृंखला बनाकर अगामी विधानसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *