September 24, 2024

तोहफा : देवघर में नवरात्रि से पाइप लाइन से होगी रसोई गैस की सप्लाई

0

देवघर

केंद्र सरकार की सिटी गैस पाइप लाइन योजना के तहत देवघर व मधुपुर में हर-घर में पाइप लाइन के माध्यम से घरेलू कुकिंग गैस की आपूर्ति अक्तूबर से शुरू हो जायेगी. दुर्गापूजा में देवघर व मधुपुर शहर के गृहणियों को यह तोहफा देने गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के आग्रह पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी अक्तूबर में देवघर आ रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी देवघर व मधुपुर में सिटी गैस पाइप लाइन योजना का उदघाटन करेंगे, जबकि गोड्डा, हंसडीहा, नोनीहाट, बासुकिनाथ, जरमुंडी, महागामा, पथरगामा व पोड़ैयाहाट में सिटी गैस पाइप लाइन योजना का शिलान्यास करेंगे. पहले फेज में देवघर व मधुपुर शहर में 20 हजार गृहणियों को इन योजनाओं का लाभ मिलने वाला है. वैसे देवघर व मधुपुर में 38 हजार घरों के लिए पाइप लाइन से गैस पहुंचाने के लिए इस योजना में चार हजार करोड़ खर्च हो रहा है. देवघर में सिटी गैस पाइप लाइन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन तेजी से किया जा रहा है.

देवघर में लगा रजिस्ट्रेशन स्टॉल

देवघर शहर में वीआइपी चौक व तिवारी चौक पर स्टॉल लगाये गये हैं. देवघर व मधुपुर में पाइप बिछाने का काम भी चल रहा है. दोनों शहरों में पाइप लाइन के काम को आठ साल में पूरा करना था, आइओसीएल तेजी से इस प्रोजेक्ट को चार वर्ष में ही पूरा करने का लक्ष्य रखा है. गोड्डा, हंसडीहा, नोनीहाट, बासुकिनाथ, जरमुंडी, महागामा, पथरगामा व पोड़ैयाहाट में शुरुआत में प्रखंड मुख्यालय के घरों को सिटी गैस पाइप लाइन से जोड़ा जायेगा व उसके बाद अन्य गांवों तक यह योजना पहुंचेगी. इन ग्रामीण क्षेत्रों में एचपीसीएल पाइप बिछाने का काम करेगी.

इन इलाकों में होगा पाइप लाइन योजना का शिलान्यास

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि दुर्गा पूजा तक अक्तूबर में देवघर व मधुपुर सिटी गैस पाइप लाइन योजना का उदघाटन करने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी देवघर आयेंगे. साथ ही गोड्डा, हंसडीहा, नोनीहाट, बासुकिनाथ, जरमुंडी, महागामा, पथरगामा व पोड़ैयाहाट सिटी गैस पाइप लाइन योजना का शिलान्यास करेंगे. मधुपुर में सीएनजी स्टेशन भी बनकर तैयार होगा. इसका उदघाटन जल्द ही मैं करुंगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *