November 25, 2024

राजस्थान में जन्माष्टमी तक बारिश की उम्मीद नहीं

0

जयपुर

राजस्थान में मानसून ब्रेक अभी जारी है। जन्माष्टमी (6 सितंबर) तक प्रदेश में कोई नया बड़ा वेदर सिस्टम एक्टिव होने की उम्मीद कम है। मानसून ट्रफ लाइन भी अपनी नॉर्मल पॉजिशन से नॉर्थ दिशा की तरफ एक्टिव है।

इन सभी परिस्थितियों के बीच राज्य में सूखे जैसे हालात बनने लगे हैं। बारिश और सिंचाई से पानी नहीं मिलने के कारण प्रदेश के जोधपुर, अजमेर और बीकानेर संभाग के जिलों में फसलें खराब होनी शुरू हो गई है।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान के पश्चिम में पाकिस्तान के सिंध प्रांत के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बना है, लेकिन अरब सागर से उस सिस्टम को मोइश्चर नहीं मिल रहा, जिसके कारण यहां भी सूखी हवाएं चल रही हैं।

भरतपुर-धौलपुर में हल्की बारिश
पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखे तो भरतपुर-धौलपुर में लोकल लेवल पर बादल बनने से यहां एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई। भरतपुर, रूपवास में 17 से 18MM और धौलपुर के सैंपऊ में 8MM तक पानी बरसा। जबकि इन दोनों जिलों में शेष जगहों पर मौसम शुष्क रहा। जयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर में भी सोमवार को पूरी दिन मौसम शुष्क रहा और यहां तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *