अच्छी बारिश होने पर भगवान भीमसेन को चढ़ावा चढ़ाने पहुंचे 84 गांव के ग्रामीण
दंतेवाड़ा
जिले में अच्छी बारिश हुई है, किसान अच्छी फसल होने की संभावना भी जता रहें हैं। पर्याप्त वर्षा की प्रसन्नता व्यक्त करने दंतेवाड़ा के कुआकोंडा ब्लाक के 84 गांव के लोग सैकड़ों की संख्या में उदेला के भीमसेन पहाड़ पर गाजे-बाजे के साथ पहुंचे।
ग्रामीणों ने पूजा कर करीब 05 फीट के पत्थर जिसे ग्रामीण भीमसेन स्वरूप पूजते हैं, उस पत्थर को पुजारी गायता के द्वारा हिलाया गया तथा परंपरानुसार इसकी पूजा की गई। इस पहाड़ी पर मौजूद भीमसेन पत्थर को ग्रामीण वर्षा नही होने पर पूजते हैं, जिससे यहां वर्षा होती है। लेकिन इस वर्ष अच्छी वर्षा हुई तो भीमसेन भगवान को चढ़ावा चढ़ाने पहुंचे कुआकोंडा परगना के सभी 84 गांव से हर गांव से एक मुर्गा या बकरा लेकर यहां पहुंचे थे। ग्रामीणों ने बताया कुआकोंडा ब्लाक में वैसे तो 33 ग्राम पंचायत हैं, पर परगना के हिसाब से 84 गांव हैं। ग्रामीण पूजा अनुष्ठान •े बाद यहां सामूहिक रूप से खाना बनाते हैं। कुआकोंडा के मांझी लक्ष्मीनाथ की बात मानें तो कुआकोंडा क्षेत्र के ग्रामीण 50 सालो से भी अधिक समय से उदेला पहाड़ पर 05 फिट के पत्थर को भीमसेन भगवान मानकर पूजते आ रहें हैं।