पेरोल पर छूटने के बाद कैदी हुआ फरार, प्रकरण दर्ज
भोपाल
राजधानी की सेंट्रल जेल में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा एक बंदी वापस जेल नहीं आया। जेल प्रबंधन की शिकायत पर गांधी नगर थाना पुलिस ने उसके खिलाफ हिरासत से भागने का केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। इधर, मंगलवार सुबह गुनगा थाने की हवालात से फरार हुए युवक का अभी कोर्इ सुराग नहीं लगा है। इस मामले में एसपी देहात ने एक उपनिरीक्षक और एक आरक्षक को निलंबित कर दिया है।
गांधी नगर थाना पुलिस के मुताबिक मूलत: ग्राम पिपरोंदा छक्का, तहसील पथरिया जिला दमोह निवासी 43 वर्षीय माधव पुत्र लक्ष्मण सिंह भोपाल की सेंट्रल जेल में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। उसे हत्या के मामले में वर्ष 2007 में सजा सुनाई गई थी। 15 फरवरी को वह 142 दिन के पेरोल पर बाहर आया था। उसकी पेरोल अवधि खत्म होने पर उसे 18 अगस्त को शाम साढ़े पांच बजे तक सेंट्रल जेल में उपस्थित होना था, लेकिन वह जेल नहीं पहुंचा। जेल प्रहरी राहुल बैस की शिकायत पर माधव के खिलाफ हिरासत से भागने का केस दर्ज कर लिया है।