अब ‘X’ पर कर सकेंगे वीडियो और ऑडियो कॉल, उडी WhatsApp की नींद
मुंबई
अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने एक बार फिर सबको हैरान कर देने वाला ऐलान किया है। जब से एलन मस्क ने ट्विटर पर कब्जा किया है तब से वह उसमें आए दिन कई बदलाव ला रहे हैं। उन्होंने हाल ही में ट्विटर का नाम बदलकर एक्स रखा था। अब उन्होंने ऐसा ऐलान किया है जिससे Whastsapp की नींद उड़ गई है। दरअसल, मस्क ने वीरवार को ऐलान किया कि ऑडियो और वीडियो कॉल सुविधाओं को जल्द ही 'X' प्लेटफॉर्म पर जोड़ा जाएगा।
अकेले दे रहा टक्टर
'X' अब सोशल प्लेटफाॅर्म पर सभी को अकेले टक्कर दे रहा है। 'X' पर वीडियो और ऑडियो कॉलिंग सुविधा एंड्रॉयड, आईओएस, पीसी और मैक सहित प्लेटफार्मों पर काम करेगी। इस फीचर में ऑडियो और वीडियो कॉल करने के लिए फोन नंबर की जरूरत नहीं होगी। मस्क ने पोस्ट जारी करते हुए बताया, "'एक्स पर वीडियो और ऑडियो कॉल आ रही है। यह आईओएस, एंड्रॉयड, मैक और पीसी पर काम करेगा। किसी फोन नंबर की आवश्यकता नहीं है। एक्स इफेक्टिव ग्लोबल एड्रेस बुक है। यह फैक्टर्स काफी यूनिक है।''
एलन मस्क भले ही कई बदलाव ला रहे हैं, लेकिन डाउनलोड की संख्या में कमी नहीं देखी गई। हालांकि, साप्ताहिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं में गिरावट देखी गई। टेकक्रंच की एक रिपोर्ट में सेंसरटॉवर के आंकड़ों के हवाले से कहा गया है कि ट्विटर की रीब्रांडिंग के बाद के हफ्तों में एक्स के साप्ताहिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं में 4 प्रतिशत की गिरावट आई है।
बता दें कि 'X' से टक्कर लेने के लिए मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Threads भी लॉन्च किया था। लेकिन अब एलन मस्क की नई घोषणा से Instagram और WhatsApp को झटका लग सकता है।