November 24, 2024

एलपीजी सिलेंडर के दाम 157 और कम हुए, जानिए अब कितनी रह गई कीमत

0

नईदिल्ली

 घरेलू एलपीजी सिलेंडर के बाद सरकार ने कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) की कीमत में भी कमी की है। 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 158 रुपये की कटौती की गई है। इसके बाद दिल्ली में इस सिलेंडर की कीमत 1522 रुपये रह गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक नए रेट आज से लागू हो गए हैं। कोलकाता में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत अब 1636 रुपये, मुंबई में 1482 रुपये और चेन्नई में 1695 रुपये रह गई है। पिछले महीने की पहली तारीख को भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती की कई थी। उससे पहले जुलाई में इसकी कीमत में सात रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इससे पहले सरकार ने रक्षा बंधन के मौके पर रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में भी 200 रुपये की कटौती की घोषणा की थी। इससे दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये से घटकर 903 रुपये रह गई है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सिलेंडर अब 703 रुपये का हो गया है।

सरकार ने साथ ही घरेलू एलपीजी पर इम्पोर्ट ड्यूटी और एग्री तथा इन्फ्रा सेस भी 15 परसेंट से घटाकर जीरो कर दिया है। निजी कंपनियों के एलपीजी आयात करने पर 15 परसेंट इम्पोर्ट ड्यूटी और 15 परसेंट एग्री तथा इन्फ्रा सेस लगता था। सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम्स ने एक नोटिफिकेशन में बताया कि नई दरें आज यानी एक सितंबर, 2023 से लागू हो गई हैं। इससे पहले एक जुलाई को सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी पांच परसेंट से बढ़ाकर 15 परसेंट कर दी थी। साथ ही एलपीजी सिलेंडर्स पर 15 परसेंट एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट सेस लगा दिया था। हालांकि सरकारी तेल कंपनियों को इससे अलग रखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *