November 24, 2024

LG के खिलाफ पुलिस कम्प्लेंट दर्ज कराएगी आप, जाने क्या है मामला

0

नईदिल्ली

राजधानी दिल्ली में जी-20 समिट से पहले 'शिवलिंग' के आकार वाले फव्वारे को लेकर जंग तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार, आम आदमी पार्टी (आप) अब इस मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का प्लान बना रही है।

'आप' ने एलजी सक्सेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर दिल्ली में जी-20 समिट से पहले 'शिवलिंग' के आकार वाले फव्वारे लगाकर भगवान का अपमान करने का आरोप लगाया है। सूत्रों के मुताबिक, भगवान शिव को खंडित रूप में प्रस्तुत कर पत्थर कहना आपत्तिजनक है। एलजी द्वारा हिंदू भावनाओं से खिलवाड़ करने के मामले में 'आप' विधायक दुर्गेश पाठक आज शाम 5 बजे स्पेशल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड आर्डर से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराएंगे। वहीं, एलजी सक्सेना ने कहा कि यह फव्वारे एक तरह की कलाकृति हैं, न कि शिवलिंग।

दिल्ली में 9 से 10 सितंबर तक होने वाले जी-20 समिट के लिए तैयारियां जारी हैं। इसके तहत राजधानी के प्रमुख हिस्सों को नया स्वरूप दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली के प्रमुख हिस्सों की सुंदरता बढ़ाने की योजना के तहत पालम हवाई अड्डे के तकनीकी क्षेत्र में हनुमान मंदिर के पास 'शिवलिंग' के आकार के 18 फव्वारे लगाए गए हैं।

'आप' के विधायक दुर्गेश पाठक ने संवाददाता सम्मेलन में भाजपा पर शिवलिंग को फव्वारे में बदलकर करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ''एनडीएमसी क्षेत्र केंद्र सरकार के अंतर्गत आता है और एनडीएमसी क्षेत्र में चौराहों पर शिवलिंग के आकार के फव्वारे लगाए गए हैं। मानो यह अपमान पर्याप्त नहीं था, इन फव्वारों को लगाने के लिए भाजपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री को बधाई दी जा रही है। इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता।''

उन्होंने कहा, ''हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार, शिवलिंग पर शुद्ध जल डाला जाता है। इसके विपरीत, गंदा पानी शिवलिंग पर गिर रहा है क्योंकि इसे फव्वारे में तब्दील कर दिया गया है।''

'आप' नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा केवल भगवान के नाम पर वोट मांगकर लोगों को बेवकूफ बनाना जानती है, लेकिन भगवान की पूजा करना नहीं जानती।

वहीं, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि एजेंसी का इन फव्वारों से कोई लेना-देना नहीं है। साथ ही दावा किया कि इन्हें दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा लगाया गया है। उन्होंने कहा, ''आप सरकार को इस बात का जवाब देना चाहिए कि उसकी एजेंसी, पीडब्ल्यूडी द्वारा शिवलिंग के आकार के फव्वारे क्यों लगाए गए। वे इसके लिए 100 प्रतिशत जिम्मेदार हैं। 'आप' को इस मुद्दे पर राजनीति करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए और जिम्मेदारी लेनी चाहिए।''

राजभवन के अधिकारियों ने भी कहा कि फव्वारे ''दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा खरीदे और लगाए गए हैं।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *