रायपुर के सुरेश दुआ, डॉ. मनोज कुशवाहा व समीर चंदेल ने चलायी 1000 किमी सायकल 65 घंटे में
रायपुर
कुछ कर गुजरने का जुनून और जज्बा लेकर सायकल चालन का कई अभियान वैसे तो पूरा किया लेकिन अब कि बार एक बड़ा चैलेंज था 75 घंटों में 1000 किलोमीटर सायकल चलाने का वह भी बारिश के मौसम में पल-पल पर परेशानियों का तमाम सामना करना पड़ रहा था। हाथ पैर के साथ हिम्मत भी जवाब देने लगा था वैसे निकले तो रायपुर से छह लोग थे लेकिन यह चैलेंज 65 घंटे में पूरा करने दमखम दिखाया सुरेश दुआ, डॉ. मनोज कुशवाहा व समीर चंदेल नें और छत्तीसगढ़ के प्रथम सुपर एल्ट्रा राईडर्स बनने की बड़ी उपलब्धि हासिल की। वाकई रायपुरियंस के लिए गौरव की बात है।
रायपुर रेडोनियर्स के संचालक दिपांशु जैन ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पहली बार बीआरएम 1000 किमी का आयोजन 13 से 16 अगस्त याने कि कुल 75 घंटों में 1000 किलोमीटर सायकल चलाने का चैलेन्ज दिया गया। जिसमें कुल 6 प्रतिभागियों – सुरेश दुआ, डॉ. मनोज कुशवाहा, समीर चंदेल, इन्द्रसेन अग्रवाल, शिशिर जैन, व अजीत सिंह ने भाग लिया। इसका रास्ता तीन राज्यों रायपुर छत्तीसगढ़ से शुरू होकर उड़ीसा के सराईपाली, झारसुगडा, राउरकेला होते हुए व झारखण्ड के मनोहरपुर याने कि 500 किलोमीटर तक जाना व उसी रास्ते पर वापस था,काफी मुश्किल व चुनौती भरा था मार्ग का सफर ,पैरों के तलवे पर खून के चकते तक नजर आने लगे थे लेकिन चैलेंज को तीन सायक्लिस्ट ने स्वीकार और सफल भी रहे। 13 अगस्त को प्रात: 6 बजे छह प्रतिभागियों ने अपना बीआरएम प्रारंभ किया, मौसम बहुत ही बारिश वाला रहा, धीरे-धीरे 200 से 450 किलोमीटर तक तीन प्रतिभागियों ने चैलेंज बीच में ही छोड़ दिया परन्तु सुरेश दुआ, डॉ. मनोज कुशवाहा व समीर चंदेल अपने टास्क पर डटे रहे।
15 अगस्त को रात्रि 11 बजे वापस रायपुर आकर उन्होंने कुल 1000 किलोमीटर सायकल सिर्फ 65 घंटे में यह दूरी पूरी कर छत्तीसगढ़ में इतिहास बना दिया। सभी साथी राईडर्स – इन्द्रसेन अग्रवाल, निलेश काडे, राकेश निगमख् अनिमेष शर्मा, पुरूषोत्तम गुप्ता, अमित सलूजा, विजय कुमार, संदीप श्रीवास्तव, विवेक, विशाल गुप्ता प्रकाश सिन्हा, दीपक पटवारी, उदय प्रताप सिंह, विनय भास्कर सहित अनेक साथियों ने छत्तीसगढ़ के प्रथम सुपर एल्ट्रा राईडर्स बनने पर शुभकामनाएं दी।