November 23, 2024

पीडीएस का चावल ले जा रहा ट्रक उफनती नदी में बहा

0

बीजापुर

दो दिन हो रही तेज बारिश के कारण इस समय नदी और नाले उफान पर है, लेकिन राज्य सरकार के द्वारा गरीब परिवारों तक राशन पहुंचाने का सिलसिल रुका नहीं है। इसी सिलसिले में ट्रक में चांवल, शक्कर व अन्य सामग्री लेकर बीजापुर गोदाम से संकनपल्ली के लिए निकला था कि भोपालपटनम ब्लाक के मेट्टूपल्ली (पामगल) गांव के बड़ा नाले में ट्रक खराब हो गया और चालक उसे वहीं छोड़कर बीजापुर आ गया, तेज बारिश के कारण चावल से भरा ट्रक बह गया।

मनीष ट्रांसपोर्ट बीजापुर की ट्रक सुबह बीजापुर गोदाम से 200 क्विंटल चावल, शक्कर सहित अन्य सामग्री भरकर निकला था जिसे संकनपल्ली गांव जाना था। इसी दौरान ट्रक भोपालपटनम ब्लाक के मेट्टूपल्ली (पामगल) गांव के बड़ा नाले पहंची जहां ट्रक अचानक ही खराब हो गया। ट्रक चालक ने इसकी सूचना देकर वापस बीजापुर लौट गया। जिस समय चालक ने ट्रक को नाले पर छोड़कर आया था उस समय नाला उफान पर था और जब तक वह बीजापुर पहुंचता तब तक ट्रक नाले में बह गया। एसडीएम भोपालपटनम व उसूर तहसीलदार व बीजापुर के खाद्य अधिकारी गणेश कुर्रे को जानकारी मिलने पर घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं, लेकिन भारी बारिश के चलते अभी तक प्रशासन की टीम नहीं पहुंच पाई है। यह भी बताया कि कोंगूपल्ली मार्ग से पीडीएस का खाद्यान्न का आवागमन होता रहता है। बारिश के कारण ऐसी स्थिति निर्मित हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *