November 24, 2024

Asia Cup 2023 : बारिश के कारण रद्द हो जाएगा भारत-पाक का मैच? जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल

0

पल्लेकल
एशिया कप 2023 में फैंस सबसे ज़्यादा 2 सितंबर को होने वाले भारत-पाक मुकाबले का इंतज़ार कर रहे हैं. लेकिन अब फैंस के लिए बेहद निराशाजनर खबर सामने आई है. बात दरअसल ऐसी है कि एशिया कप के इस महामुकाबले में बारिश विलेन बनकर सारा मज़ा खराब कर सकती है. दोनों के बीच एशिया कप का यह मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकल में खेला जाएगा.

इस मुकाबले में न सिर्फ बारिश बल्कि बिजली गिरने की भी संभावना जाताई जा रही है. पल्लेकल श्रीलंका के कैंडी में आता है और वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दिन कैंडी में करीब 80 प्रतिशत बारिश की संभावना है. वहीं दिन का अधिक्तम तापमान 26 डिग्री के करीब रहे सकता है. इसके अलावा दिन में हवा करीब 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. वहीं आर्द्रता लगभग 80 प्रतिशत हो सकती है.

क्रिकेट जगत में भारत-पाक को बड़ी टक्कर माना जाता है और क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से दोनों टीमों के मैदान पर आमने-सामने आने का इंतज़ार करते हैं. लेकिन जब मौका आया तो बारिश सारा खेल खराब कर सकती है. अब देखना दिलचस्प होता है कि ये महामुकाबाल हो पाता है या फिर फैंस के हाथ निराशा लगती है. पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया एशिया कप का आगाज़ करेगी, जबकि पाकिस्तान पहला मुकाबला बुधवार (30 अगस्त) को खेल चुके हैं. ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीमें मौजूद है. पाकिस्तान के बाद टीम इंडिया नेपाल से 4 सितंबर को भिड़ेगी.

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. दोनों टीमें जब भी आमने-सामने होती है तो फिर हाईवोल्टेज वाला मुकाबला देखने को मिलता है, लेकिन अब जब दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ने को तैयार हैं को बारिश सारा खेल खराब कर सकती है. अब देखना दिलचस्प होता है कि ये महामुकाबाल हो पाता है या फिर फैंस के हाथ निराशा लगती है. पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया एशिया कप का आगाज करेगी, जबकि पाकिस्तान पहला मुकाबला बुधवार (30 अगस्त) को खेल चुके हैं. ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान के साथ नेपाल को भी रखा गया है. पाकिस्तान के बाद टीम इंडिया नेपाल से 4 सितंबर को भिड़ेगी.

एशिया कप के लिए भारत का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या,  रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा.

रिजर्व प्लेयर- संजू सैमसन.

एशिया कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड

फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, अब्दुल्ला शफीक, उसामा मीर, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed