November 24, 2024

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले , एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख के पार

0

नई दिल्ली

देश में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 हजार 608 नए मरीज मिले. राहत की बात यह है कि 16 हजार 251 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. इससे देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या एक लाख 1343 हो गई है. डेली संक्रमण दर 3.48 पर पहुंच गया है. भारत में एक दिन में कोविड-19 के 12608 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,42,98,864 हो गई है. वहीं मृतक संख्या बढ़कर 5,27,206 हो गई है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,01,343 हो गई है.

वहीं, दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच अस्पतालों में भर्ती किये जाने वाले मरीजों की संख्या में करीब दो गुना बढ़ी है. इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोग भी भर्ती किये जा रहे हैं. वैसे तो कोविड-19 संक्रमण में वृद्धि एवं अस्पतालों में रोगियों की भर्ती की संख्या डरावनी स्थिति में नहीं है लेकिन विशेषज्ञों ने मास्क लगाने तथा कोविड-उपयुक्त अन्य व्यवहार के पालन की आवश्यकता दोहरायी है.

दिल्ली में कोरोना वायरस मरीजों के लिए उपलब्ध 9,405 बिस्तरों में एक अगस्त को 307 (यानी 3.26 प्रतिशत) भरे थे. दो अगस्त को यह बढ़कर 3.75 प्रतिशत और उसके अगले दिन चार प्रतिशती हो गयी. उसके बाद अधिकतर दिन यह आंकड़ा बढ़ता ही रहा और 16 अगस्त को 6.24 प्रतिशत पर पहुंच गया.

मुंबई में बीते 24 घंटे में कितने कोरोना के मामले दर्ज किए गए
बीएमसी के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 975 नए मामले दर्ज किए हैं. इनमें से केवल 59 मरीज सिम्प्टोमैटिक हैं. जिसके बाद मुंबई में कोविड -19 टैली बढ़कर 11 लाख 34 हजार 479 हो गई, जबकि बीते 24 घंटे में हुई दो मौतों के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 हजार 668 हो गई है.

मुंबई में बीते 24 घंटे में कितने मरीज हुए कोरोना से ठीक
बीएमसी के बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में शहर में कोरोना से 850 और मरीजों ठीक हुए हैं जिसके बाद मुंबई में ठीक होने वाले मामलों की संख्या बढ़कर 11 लाख 9 हजार 617 हो गई है. फिलहाल मुंबई में कोरोना वायरस से ठीक होने की दर 97.8 प्रतिशत है. फिलहाल शहर में 5 हजार 194 सक्रिय कोविड-19 मामले हैं. हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 8 हजार 173 टेस्ट किए जाने के बाद नए कोविड -19 मामलों का पता चला है.

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कितने संक्रमण के मामले आए
पिछले 24 घंटों में, महाराष्ट्र में भी, संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के1 हजार 800 नए मामले दर्ज किए गए हैं और छह मौतें भी हुईं. जिसके बाद अब, राज्य में कुल कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 80 लाख 76 हजार165 हो गई है, जिसमें अब तक 1 लाख 48 हजार 180 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *