नोटिस मिलने के बाद भी हड़ताल पर डटे 205 स्वास्थ्यकर्मी हुए बर्खास्त, कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई
रायपुर
सरकार की सख्ती के बाद भी बिलासपुर में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर अड़े स्वास्थ्य विभाग के 205 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। 21 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे कर्मचारियों पर एस्मा लागू किया गया और उन्हें दो बार नोटिस देकर चेतावनी दी गई। इसके बाद भी काम पर नहीं लौटने की वजह से कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ ने बर्खास्त करने का आदेश जारी किया है।
स्वास्थ्य फेडरेशन ने 21 अगस्त से अपनी लंबित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की थी। पांच सूत्रीय मांगों में स्वास्थ्य विभाग के एएनएम, एमपीडब्ल्यू, नर्सिंग संवर्ग कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर करने, चिकित्सकों के लंबित वेतनमान।
भत्ते एवं स्टाइपेंड प्रदान करने, मुख्यमंत्री की ओर से घोषित विशेष कोरोना भत्ता देने, अस्पताल में काम के दौरान चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ के साथ होने वाली हिंसा पर रोक लगाने जैसी मांगे शामिल हैं। कर्मचारी संघ के बैनर तले चल रहे हड़ताल पर कर्मचारी डटे हुए हैं।