November 26, 2024

समाज को स्वस्थ बनाने के लिए नशे की बुराई को दूर करना चाहिए : शिवानी

0

रायपुर

सामाजिक संस्था ब्लू बर्ड्स आन द स्काई फाउंडेशन राजश्री सद्भावना समिति एवं वर्धमान द स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्ति अभियान को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान हेलो जिंदगी के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में हजारों छात्राओं ने नशा न करने की शपथ ली। इस दौरान आयोजन में ब्लू बर्ड्स आॅन द स्काई फाउंडेशन की अध्यक्ष शिवानी सिंह ने कहा कि समाज को स्वस्थ बनाने के लिए नशे की बुराई को दूर करना चाहिए जब तक आप नशे से दूर हैं तरक्की की मार्ग में आगे बढ़ते रहते हैं लेकिन नशे के आगोश में आने के बाद जिंदगी के मायने बदल जाते हैं इसलिए परिवार के टूटने से बचाने के लिए नशे से दूर रहना चाहिए हम सभी को मिलकर अभियान चलाना चाहिए और नशे करने वाले लोगों को समझा देना चाहिए।

आयोजन में एडीएसपी चंचल तिवारी ने छात्र-छात्राओं को बताया कि नशा एक सामाजिक बुराई है जिसे कभी आदतन नहीं होने देना चाहिए किसी भी प्रकार के नशे के दुष्परिणाम सामने आते ही पूरा परिवार समाज खत्म हो जाता है उन्होंने कहा की सभी को यह शपथ लेनी चाहिए की ना नशा करेंगे और ना नशा करने देंगे उनके द्वारा छात्र-छात्राओं से सवाल जवाब में नशे के कारण और प्रभाव को बखूबी समझाया गया। वहीं आयोजन में विद्यालय के डायरेक्टर विजय चोपड़ा एवं प्रधान अध्यापिका कामिनी लांजे  ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा हर व्यक्ति के लिए सामाजिक और मानसिक रूप से शारीरिक रूप से घातक है इससे सभी को दूर रहना चाहिए उनका कहना था कि किसी भी स्वरूप में नशे को स्वीकार करना जिंदगी से खिलवाड़ करने के समान है।

उल्लेखनीय है कि थाना टिकरापारा क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों का विशेष योगदान रहा ।राजधानी के  संतोषी नगर कृष्णा नगर में स्थित वर्धमान द स्कूल में आज रायपुर पुलिस और सामाजिक संस्था ब्लू बर्ड्स आॅन द स्काई फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक कार्यक्रम में विद्यालय के 1000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने नशा न करने की शपथ ली इस दौरान आयोजक संस्थाओं के वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को नशे के कारण होने वाले प्रभाव से अवगत कराया आयोजन में मुख्य रूप से रायपुर पुलिस में एडीसपी चंचल तिवारी ब्लू बर्ड्स आॅन द स्काई फाउंडेशन कि अध्यक्ष शिवानी सिंह वर्धमान द स्कूल के डायरेक्टर ,प्रधानाध्यपिका एवं संस्था के सभी सदस्य आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *