November 24, 2024

न्यूजीलैंड: आनलाइन खरीदे गए सामानों में मिले दो बच्चों के शव, पुलिस कर रही छानबीन

0

वेलिंगटन
न्यूजीलैंड में एक रोंगटे सिहरा देने वाला वाकया सामने आया है। यहां के एक परिवार को सूटकेस में बंद दो बच्चों की लाशें बरामद हुई हैं। मृत बच्चों की उम्र 5 और 10 साल के बीच है। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस का कहना है कि यह मौतें सालों पहले हुई होंगी क्योंकि तीन-चार साल से ये सूटकेस स्टोरेज में पड़ा हुआ है। न्यूजीलैंड निवासी इस परिवार ने आनलाइन नीलामी के दौरान घर के लिए कुछ सामना खरीदे और पिछले सप्ताह अपने घर लेकर आए। इन सामानों में दो सूटकेस थे जिसमें बच्चों की लाशें बंद थीं। डिटेक्टिव इंस्पेक्टर तोफिलाउ फामानइया वायलुआ (Tofilau Faamanuia Vaaelua) ने कहा कि अभी जांच प्राथमिक चरण में है लेकिन इसके पेचीदा होने की संभावना है। आकलैंड में इंस्पेक्टर ने कहा, 'इस मामले की तह तक जाना है जिसमें यह घटना कहां, क्यों और कैसे हुई, शामिल है।' मामले की छानबीन के तहत पुलिस ने इंटरपोल से भी संपर्क किया है। .

इंस्पेक्टर ने कहा कि जिन लोगों ने यह सामान खरीदा है उनका इन शवों से कोई लेना देना नहीं है। बेवजह ही इन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस का कहना है कि जिनका यह सामना नीलाम किया गया वे काफी पहले देश से बाहर चले गए। पुलिस के अनुसार इन शवों की पहचान के लिए छानबीन जारी है। इंस्पेक्टर ने कहा, 'मामले में इंवेस्टिगेशन टीम पूरी मेहनत से छानबीन कर रही है ताकि दोषी को पकड़ा जा सके।' उन्होंने बताया कि पुलिस के सामने यह काफी जटिल मामला है। उन्होंने कहा, ' आपके पास इस काम का कितना भी अनुभव हो इस तरह के मामले को सुलझाना आसान काम नहीं है। मेरे भी छोटे बच्चे हैं। लेकिन हमें काम करना होगा।' बता दें कि वहां होने वाले नीलामी में सामानों को बाहर से देखा जा सकता है उसे अधिक जांच परख करने की अनुमति नहीं होती।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *