September 24, 2024

बोकारो में चोरों ने बोला धावा, 14 लाख कैश से भरा ATM उखाड़कर फरार

0

बोकारो

बोकारो के कसमार के कमलापुर में चोर  रात बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम उखाड़ कर ले गए। एटीएम में शनिवार को ही 14 लाख रुपए डाले गए थे। कसमार पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

बताया गया कि  सुबह एक युवक रुपए निकालने के लिए एटीएम पहुंचा। वहां देखा कि एटीएम का शटर उठा है और मशीन गायब है। उसने ग्रामीणों को पूरे मामले की जानकारी दी। फिर स्थानीय लोगों ने कसमार पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। एटीएम की सुरक्षा के लिए कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था। मालूम हो कि बोकारो-रामगढ़ मार्ग पर एनएच-23 के किनारे सुनसान स्थल पर बैंक की शाखा व एटीएम है।

घटना के समय बैंक की बिजली काट दी गई थी। बैंक का सीसीटीवी कैमरा भी खराब था। बैंक के अगल-बगल के पेट्रोल पंप और स्कूल में सन्नाटा रहता है, क्योंकि पेट्रोल पंप में रात्रि सेवा नहीं है। इस बाबत थाना प्रभारी उज्ज्वल पांडेय ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। घटना में एटीएम एजेंसी के वेंडर की लापरवाही दिख रही है, क्योंकि शाम में बिजली कटी होने और सीसीटीवी खराब रहने के बावजूद वेंडर ने इस वीरान स्थल पर रात में एटीएम खुली छोड़ दी थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed