सनातन के बाद अब ‘हिंदू’ पर सवाल, कांग्रेस के बड़े नेता ने पूछा- कहां से आया यह धर्म
बेंगलुरु
कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में गृहमंत्री जी परमेश्वरा हिंदू धर्म के अस्तित्व पर सवाल उठाए दिए हैं। मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कह दिया कि कोई नहीं जानता कि हिंदू धर्म कहां से आया और इसे किसने जन्म दिया। खास बात है कि विपक्षी गठबंधन 'I.N.D.I.A' के सदस्य तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने सनातन धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी थी।
परमेश्वरा ने कहा, 'विश्व इतिहास कई धर्मों की शुरुआत को दिखाता है। लेकिन कोई भी नहीं जानता कि हिंदू धर्म का जन्म कब हुआ और इसे किसने जन्म दिया।' एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, 'बौद्ध और जैन का जन्म भारत में ही हुआ। जबकि, इस्लाम और ईसाई धर्म बाहर से आए। इन सभी धर्मों का सार मानवता के लिए अच्छा है।'
'INDIA' गठबंधन के एक और नेता के बयान पर बवाल
तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि ने हाल ही में कह दिया था कि सनातन को खत्म कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'सनातनम क्या है? यह संस्कृत भाषा से आया शब्द है। सनातन समानता और सामजिक न्याय के खिलाफ होने के अलावा कुछ नहीं हैं।' इस बयान को लेकर भी काफी विवाद खड़ा हो गया था। इतना ही नहीं मांग उठ रही है कि भारत के मुख्य न्यायाधीश इस मामले पर स्वत: संज्ञान लें।
मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे ने सनातन धर्म को बताया बीमारी
कर्नाटक सरकार में मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियंक ने सनातन धर्म की तुलना बीमारी से कर दी थी। खड़गे ने कहा था, 'कोई धर्म, जो समानता की बात नहीं करता, कोई धर्म जो यह सुनिश्चित नहीं करता कि मानव की गरिमा बनी रहनी चाहिए, वह मेरे हिसाब से बीमारी की तरह है।'