October 1, 2024

आईसीसी ने अगले 4 साल का फ्यूचर टूर प्रोग्राम जारी किया ,कुल 777 मुकाबले होंगे

0

नई दिल्ली
आईसीसी (ICC) ने अगले 4 साल का फ्यूचर टूर प्रोग्राम जारी कर दिया है. इस दौरान (ICC 2023-27 FTP) कुल 777 इंटरनेशनल के मुकाबले 12 फुल मेंबर खेलेंगे. इसमें 173 टेस्ट, 281 वनडे और 323 टी20 शामिल है. बतौर देश बांग्लादेश सबसे अधिक 150 मैच खेलेगा. इसमें 4 देशों से अधिक का टूर्नामेंट और ट्राई सीरीज का फाइनल शामिल नहीं है. सबसे अधिक खेलने के मामले में टीम इंडिया (Team India) चौथे नंबर पर है. इस दौरान इंग्लैंड सबसे अधिक टेस्ट तो बांग्लादेश सबसे अधिक वनडे तो वेस्टइंडीज सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेलेगा.

आईसीसी से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले फ्चूयर टूर प्रोग्राम में कुल 694 मुकाबले खेले गए थे. यानी इस बार 83 मुकाबले अधिक खेले जाएंगे. बांग्लादेश जहां सबसे अधिक मैच खेलेगा, इस मामले में वेस्टइंडीज 147 मैच के साथ दूसरे नंबर पर है. इंग्लैंड 142, भारत 141, न्यूजीलैंड 135, ऑस्ट्रेलिया 132, श्रीलंका 131, पाकिस्तान 130, अफगानिस्तान 123, साउथ अफ्रीका 113, आयरलैंड 110 और जिम्बाब्वे 109 मैच खेलेगा.

2 देश खेलेंगे 40 से अधिक टेस्ट
इस दौरान इंग्लैंड 43 और ऑस्ट्रेलिया 40 टेस्ट खेलेगा. इनके अलावा अन्य कोई देश 40 टेस्ट नहीं खेलेंगे. टीम इंडिया इस दौरान 38, बांग्लादेश 34, न्यूजीलैंड 32, साउथ अफ्रीका 28, पाकिस्तान 27, वेस्टइंडीज 26, श्रीलंका 25, अफगानिस्तान 21, जिब्बाब्वे 20 और आयरलैंड 12 टेस्ट खेलेगा. मौजूदा चक्र में भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाएगी.

बांग्लादेश सबसे अधिक वनडे खेलेगा
बांग्लादेश की टीम इस दौरान सबसे अधिक मैच के अलावा सबसे अधिक 59 वनडे मैच द्विपक्षीय सीरीज के दौरान खेलेगी. श्रीलंका 52, आयरलैंड 51, इंग्लैंड 48, वेस्टइंडीज 48, पाकिस्तान 47, न्यूजीलैंड 46, अफगानिस्तान 45, जिम्बाब्वे 44, ऑस्ट्रेलिया 43, भारत 42 और साउथ अफ्रीका 39 वनडे खेलेगा. इससे साफ है कि इस दौरान भारतीय टीम अधिक वनडे मैच नहीं खेलेगी.

टी20 की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम सबसे अधिक 73 मैच द्विपक्षीय सीरीज में खेलेगी. टीम इंडिया 61, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड 57-57 टी20, पाकिस्तान 56, श्रीलंका 54, इंग्लैंड 51, ऑस्ट्रेलिया 49, आयरलैंड 47, साउथ अफ्रीका 46 और जिम्बाब्वे 45 टी20 के मैच खेलेगा. 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है. इस दौरान आईपीएल और पाकिस्तान सुपर लीग एक समय पर होंगे. ऐसे में कई विदेशी खिलाड़ी एक ही लीग में खेल सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *