September 25, 2024

कांग्रेस मुख्यालय में सुंदरकांड का आयोजन गलत -पूर्व राज्यपाल अजीत कुरैशी

0

भोपाल

पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीज कुरैशी ने विधानसभा चुनाव-2023 में टिकट वितरण में कांग्रेस की चयन प्रक्रिया और कांग्रेस मुख्यालय में सुंदरकांड के आयोजन को लेकर फिर सवाल उठाए। भोपाल में पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कांग्रेसी नेताओं के कथा कराने और सुंदरकांड कराने पर कहा कि व्यक्तिगत स्तर पर कथा कराने में आपत्ति नहीं है। पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में इस तरह के आयोजन ठीक नहीं है।  

अजीज कुरैशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुस्लिम वर्ग को प्रतिनिधित्व नहीं दिया है। ना ही उनकी कोई सुन रहा है। कांग्रेस का मुस्लिम वर्ग निराश है। कुरैशी ने मांग की कि विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वर्ग से कम से कम 15 टिकट दिए जाने चाहिए। साथ ही 15 मुस्लिम वर्ग के वरिष्ठ नेताओं को जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया जाएगा। 10 लोगों को जिला कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाए। कुरैशी ने कहा कि  पार्टी को पूंजीवादी कब्जे से निकालना है। इसे गरीब की पार्टी बनाना है। उन्होंने कहा कि किसान, गरीब, महनतकश सरकार बनाएंगे।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *