September 23, 2024

तीन दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशाला का हुआ समापन

0

रायपुर

गुरुकुल महिला महाविद्यालय के वाणिज्य परिषद द्वारा तीन दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट पर वर्कशाला का आयोजन किया गया था जिसका समापन बुधवार को हुआ। इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त छात्राओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती रात्रि लहरी ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यशाला के अंतर्गत प्रथम सत्र में क्ले आर्ट के अंतर्गत बोतल वर्क, मंडला आर्ट, गणेश की मूर्ति, क्ले फ्लावर आदि का प्रशिक्षण दिया गया। द्वितीय सत्र में टाई एंड डाई प्रशिक्षण के अंतर्गत रुमाल व दुपट्टा में लहरिया प्रिंट, चक्र प्रिंट, ट्रायंगुलर फोल्डिंग सिखाया गया। अंतिम सत्र में मीनाकारी आर्ट प्रशिक्षण के अंतर्गत थाली व प्लेट्स में बारीक वर्क का प्रशिक्षण दिया गया। इस वर्कशाला में महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के लगभग 40 छात्राओ की सहभागिता रही और अंतिम सत्र में छात्रों को प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। तीनों  सत्र के प्रशिक्षक के रूप में श्रीमती निवेदिता पंडा पिडीलाइट की तरफ से उपस्थित रही। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संध्या गुप्ता, वाणिज्य परिषद प्रभारी डॉ ज्योति अग्रवाल, विभागाध्यक्ष डॉ राजेश अग्रवाल, वाणिज्य के प्राध्यापक श्रीमती कविता सेलवाल, श्रीमती रात्रि लहरी, मान्या शर्मा, श्रीमती तृप्ति त्रिपाठी उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *