दुनिया में 30 साल में 80 फीसदी बढ़े कैंसर के मामले, 50 से कम उम्र वाले आ रहे चपेट में, नई स्टडी ने डराया
एडिनबर्घ
कैंसर लगातार युवाओं को अपना शिकार बना रहा है। अपनी तरह के सबसे बड़े अध्ययन में 50 साल से कम उम्र के कैंसर पीड़ितों की संख्या में तीन दशक में 80 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। शुरुआती कैंसर के वैश्विक मामले 1990 में 18.2 लाख थे, जो 2019 में बढ़कर 32.6 लाख हो गई है। जबकि 40, 30 या उससे कम उम्र के लोगों की कैंसर से होने वाली मौतों में 27 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। शोध से पता चला है कि हर साल 50 से कम उम्र के दस लाख से ज्यादा लोग कैंसर से मर रहे हैं।
एक्सपर्ट्स अभी भी इन मामलों में बढ़ोतरी के पीछे के कारणों को समझने के शुरुआती चरण में हैं। BMJ ऑन्कोलॉजी में प्रकाशित अध्ययन के लेखकों का कहना है कि खराब आहार, शराब और तंबाकू का इस्तेमाल शारीरिक निष्क्रियता और मोटापा इसके कारकों में एक हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है, '1990 के बाद से दुनिया भर में शुरुआती कैंसर की घटनाओं और मौतों में वृद्धि हुई है। स्वस्थ खानपान, तंबाकू और शराब के सेवन से दूर रह कर स्वस्थ जीवन शैली को अपना कर प्रारंभिक कैंसर के बोझ को कम किया जा सकता है।'
कैंसर के बढ़ रहे मामले
पूर्व में हुए अध्ययनों से भी पता चला है कि पिछले कुछ दशकों में दुनिया के विभिन्न हिस्सों में 50 साल से कम उम्र के वयस्कों में कैंसर की घटनाएं बढ़ी हैं। वर्तमान में हुई स्टडी स्कॉटलैंड में एडिनबर्ग विश्वविद्यालय और चीन के हांग्जो में झेजियांग यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के नेतृत्व में की गई है। इस अध्ययन में शोधकर्ताओं ने 29 तरह के कैंसर को कवर करने वाले 204 देशों के डेटा का विश्लेषण किया।
क्या पता चला शोध में?
शोधकर्ताओं ने 1990 और 2019 के बीच बदलाव का पता लगाने के लिए 14 साल से 49 साल की उम्र के सभी लोगों में आए नए मामलों, मौतों और स्वास्थ्य पर होने वाले असर के जोखिम कारकों को देखा। साल 2019 में 50 साल से कम उम्र के लोगों में कैंसर के नए मामलों की कुल संख्या 32.6 लाख थी। 1990 के आंकड़ों की तुलना में यह 79 फीसदी की बढ़ोतरी है। स्तन कैंसर के मामले बढ़े हैं। 1990 और 2019 के बीच शुरुआती श्वासनली और प्रोस्टेट कैंसर के मामले तेजी से बढ़े। कैंसर से 2019 में 10.09 लाख लोगों की मौत हुई, जो 1990 से 27 फीसदी ज्यादा है।