September 25, 2024

दिल्ली से लेकर कोलकाता के मंदिरों में जन्माष्टमी की धूम, ढोल पर थिरकते नजर आए भक्त

0

नई दिल्ली
पूरे देश में जन्माष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने के लिए भक्तों की सुबह से ही कतारें लगी हुई हैं। भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा से लेकर देशभर के इस्कॉन मंदिरों में ठाकुर जी की मंगला और तुलसी आरती शुरू हो गई है। लोग भगवान का जन्मोत्सव मनाने के लिए बाजारों में खरीददारी कर रहे हैं।

देश के कोने-कोने से जन्माष्टमी मनाने की तस्वीरें सामने आ रही हैं। गुरुवार (7 सितंबर) को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के इस्कॉन मंदिर में भक्त जन्माष्टमी के रंग में सराबोर नजर आए। यहां भक्त खुशी में ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं।

बिड़ला मंदिर को फूलों से सजाया गया

इसी तरह राजधानी दिल्ली के मशहूर बिड़ला मंदिर को जन्माष्टमी के अवसर पर फूलों से सजाया गया है। मंदिर में कृष्ण भक्तों की भीड़ सुबह से ही उमड़ रही है। आज रात ठीक 12 भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed