November 27, 2024

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 9 साल बाद आईपीएल में करेंगे वापसी, खुद किया कंफर्म

0

नई दिल्ली
 
ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग सीजन में वापसी का ऐलान किया है। आगामी टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए स्टार्क आईपीएल में शामिल होना चाहते हैं। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पिछली बार 2015 में आईपीएल में खेला था और उसके बाद से वह ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने पर ध्यान लगाने और परिवार के साथ समय बिताने के लिए आईपीएल से दूर रहे।

मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2018 ऑक्शन में हिस्सा लिया और उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.40 करोड़ रुपये देकर खरीदा था। लेकिन बैक इंजरी के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए। तेज गेंदबाज ने अपनी वापसी के संकेत दिए हैं और कहा कि टी20 विश्व कप के लिए खुद को तैयार करने का ये शानदार मौका है, जोकि आईपीएल के बाद शुरू होगा। स्टार्क ने विलो टॉक क्रिकेट पॉडकास्ट से कहा, ''मैं निश्चित रूप से अगले साल वापस जा रहा हूं।''

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क ने हमेशा आईपीएल की बजाय अपनी राष्ट्रीय टीम को प्राथमिकता में रखा। वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से दो सत्र में खेले थे। उन्होंने आखिरी बार आठ साल पहले 2015 में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। स्टार्क का मानना है कि अगले साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले आईपीएल में खेलना अच्छा रहेगा।
 

उन्होंने 'विलो टॉक' क्रिकेट पॉडकास्ट में कहा,''देखिए, मुझे आईपीएल में खेले हुए आठ साल हो गए हैं। मैं निश्चित तौर पर अगले साल वापसी करना चाहूंगा।'' स्टार्क ने कहा,''कई अन्य चीजों के अलावा, इस टूर्नामेंट से टी20 विश्व कप के लिए अच्छी तैयारी होगी। इसलिए यह देखने का अच्छा मौका है कि क्या किसी को टी20 विश्व कप से पहले आईपीएल में दिलचस्पी है। इसके अलावा इस साल (ऑस्ट्रेलिया में) की सर्दियों की तुलना में अगले साल की सर्दियों में हम कम मैच खेलेंगे इसलिए मुझे लगता है कि यह नीलामी के लिए अपना नाम शामिल करने का सबसे अच्छा मौका है।''

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *