जन्माष्टमी पर्व पर छत्तीसगढ़ में ड्राई डे रहेगा
रायपुर
छत्तीसगढ़ सरकार ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के महापर्व के अवसर पर पूरे प्रदेश में शुष्क दिवस (ड्राई डे) घोषित किया है। इस दौरान ’श्री कृष्ण जन्माष्टमी’ पर मांस-मटन की दुकानें बंद रहेंगी। शुष्क दिवस में प्रदेश के सभी जिलों में स्थित समस्त शराब की दुकानें, रेस्टोरेंट बार, होटल बार, क्लब आदि बंद रहेंगे। वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग की ओर से शुष्क दिवस तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा पशुवध गृह बंद रखने के संबंध में यह आदेश जारी कर दिया गया है। शुक्रवार को पूरे प्रदेश में सख्ती के साथ यह आदेश लागू होंगे। यदि इस दिन मांंस-मटन के साथ शराब दुकान खुली पाई जाएगी तो उनके ऊपर कठोर कार्रवाई होगी।
कोतवाली जेल में आधी रात को मनाएंगे कान्हा का जन्मोत्सव
राजधानी के चार बड़े मंदिरों में 19 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस्कान मंदिर में तीन दिवसीय उत्सव का शुभारंभ गुरुवार से प्रारंभ होगा। इसके अलावा समता कालोनी, जवाहर नगर के राधा-कृष्ण मंदिर में आधी रात को जन्मोत्सव पर महाआरती की जाएगी। खास आकर्षण सदरबाजार स्थित कोतवाली थाना में आधी रात को कृष्ण जन्मोत्सव का रहेगा। जेल के भीतर कान्हा के जन्म लेने, सिपाहियों के निद्रा में जाने और वासुदेव द्वारा टोकरी में रखकर गोकुल ले जाने का मंचन किया जाएगा। जेल से कान्हा को सदरबाजार के गोपाल मंदिर ले जाया जाएगा।