September 23, 2024

6 लाख 53 हजार की ठगी 4 अन्तर्राज्यीय ठग गिरफ्तार

0

कोंड़ागांव

कृषक एवं शिक्षक से 6 लाख 53 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। पीड़ित प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोण्डागांव मे अपराध कमांक 266 / 23 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। तकनीकी साक्ष्य एवं अन्य साक्ष्य के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। सभी आरोपी उडीसा प्रांत का होना पाया गया। तत्काल टीम को जिला केंद्रपड़ा उड़ीसा राज्य रवाना किया गया जहां से रंजन धाल पिता रवीनारायण धाल, प्रकाश कुमार धाल पिता रतो धाल, निर्मलचन्द्र समल पिता हाड़ीबन्धु तथा नारायण समल पिता हड़ीबन्धु समल सभी निवासी ग्राम कोरंदा राजकनीका जिला केंद्रपाड़ा उड़ीसा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी दिनेश बघेल व वैजनाथ पोयाम से धोखाधड़ी करना स्वीकार किये। आरोपियों के कब्जे से ठगी की रकम 1 लाख 61 हजार रुपए बरामद किया गया।

दिनेश बघेल निवासी पुसावण्ड के पास 4 व्यक्ति आये जिन्होने अपने आपको सेन्ट्रल बायोटेक प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी से आना बताये और प्रार्थी को अपनी कम्पनी का आफर बताये कि 200 नग पपीता पौधा के फसल पर लाखो का फायदा होगा तथा कम्पनी की ओर से पहले ग्राहक को कार 50 प्रतिशत की छूट पर देगी शेष रकम ग्राहक को देना होगा तब प्रार्थी उनके झांसे में आ गया और उन्हें नगद 3,20,000 रुपए दे दिये। इसी प्रकार बैजनाथ पोयाम निवासी झारा के पास भी 4 व्यक्ति बायोटेक प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी से आना बताये और कम्पनी का आफर बताये कि 100 नग केला का फसल लगाने से लाखो का फायदा होगा तथा हमारी कम्पनी की ओर से ट्रेक्टर खरीदी पर 50 प्रतिशत सब्सिडी देने की योजना है। जिस पर बैजनाथ पोयाम उनके झांसे में आकर सब्सिडी में महेन्द्रा ट्रेक्टर हेतु 3 लाख 33 हजार दे दिया। दिनेश बघेल व बैजनाथ पोयाम के द्वारा कार व ट्रेक्टर खरीदी के नाम पर कुल जुमला रकम 06 लाख 53 हजार रुपए दिया गया। किन्तु कुछ दिनो बाद उन्हें जब कार व ट्रेक्टर नहीं मिला तब ठगे जाने का एहसास हुआ, तब दोनो पीड़ितों ने थाना कोण्डागांव मे रिपोर्ट दर्ज करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *