November 28, 2024

जेसीआई रायपुर कैपिटल आज से मनाएगा जेसी सप्ताह जुनून

0

रायपुर

जेसीआई रायपुर कैपिटल हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 9 से 15 सितंबर तक जेसी सप्ताह मनाने जा रहा है। इस सप्ताह को पूरे विश्व के 125 देशों के दस हजार से अधिक चैप्टर के सदस्यों द्वारा मनाया जायेगा। इसी कड़ी में जेसी सप्ताह जुनून 2023 के पोस्टर का विमोचन जेसीआई रायपुर कैपिटल के फाउंडर पीपीपी जेएफआर जेसीआई सीनेटर राजेश अग्रवाल द्वारा किया गया। जिनके साथ जोन 9 के प्रेसिडेंट जेसी सीए आकाश सुंदरानी, अध्याय अध्यक्ष जेसी सीए विक्रम गिरडकर, अध्याय इंचार्ज जेसी चित्रांक चोपड़ा, पास्ट जोन प्रेसिडेंट जेसी अमिताब दुबे, जेकॉम चेयरमैन जेसी एडवोकेट अमितेश पाठक, जेसी वीक नेशनल कॉर्डिनेटर जेसी नेहा सलूमन एवं अध्याय के अनेक सदस्य मौजूद भी उपस्थित थे।

जेसी सप्ताह जुनून 2023 का शुभआरंभ 9 सितंबर को डांस कंपटीशन से किया जा रहा है, उसके बाद विभिन्न दिनांकों में क्रम अनुसार हेल्थ कैंप, फैमिली प्रोग्राम, गौ माता रेडियम बेल्ट वितरण, व्रक्षारोपण, विभिन्न स्कूल में ट्रेनिंग प्रोग्राम, दान (डोनेशन ड्राइव) और जेसी वीक समापन 17 सितंबर को सभी प्रतिभागियों एवं संस्था के सदस्यों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान दे कर किया जाएगा।

इस पूरे जेसी वीक जुनून 2023 के जेसी वीक कॉर्डिनेटर जेसीआई सेन. राजेश त्रिपाठी और जेसीवीक प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी नरेंद्र सिन्हा, जेसी अविनाश गुप्ता, को-प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी तुलसी पटेल, जेसी मीत खोडियार है। पूरे कार्यक्रम की जानकारी जेसी वीक पीआरओ जेसी कौशिक परमार द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *