September 27, 2024

SL vs BAN मैच पर बारिश का कहर? टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है ये टीम

0

नई दिल्ली
 एशिया कप 2023 में दो दिन के ब्रेक के बाद आज यानी 9 सितंबर को सुपर-4 स्टेज में श्रीलंका और बांग्लादेश की भिड़त होने जा रही है। एक तरफ गत चैंपियन श्रीलंका सुपर-4 स्टेज में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ करना चाहेगा, वहीं बांग्लादेश की नजरें टूर्नामेंट में खुद को बरकरार रखने पर होगी। शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली बांग्लादेश की टीम को सुपर-4 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अगर आज के मुकाबले में बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ता है तो वह सुपर-4 से बाहर होने वाली पहली टीम बन जाएगी। ऐसे में शाकिब की टीम को आज हर हाल में जीत दर्ज करने की जरूरत है। हालांकि, उनकी उम्मीदों पर बारिश जरूर पानी फेर सकती है।

श्रीलंका वर्सेस बांग्लादेश वेदर अपडेट

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 का दूसरा मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच पर बारिश का तगड़ा साया है। Accuweather की रिपोर्ट की मानें तो आज कोलंबो में बारिश होने के 90 प्रतिशत चांस है। रिपोर्ट में बताया गया है कि विशेष रूप से दिन की शुरुआत में, कुछ स्थानों पर गरज के साथ बादल छाए रहेंगे। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि श्रीलंका वर्सेस बांग्लादेश मैच बारिश से प्रभावित हो सकता है?

अगर बारिश के चलते धुला श्रीलंका वर्सेस बांग्लादेश मैच तो क्या होगा?

झमाझम बारिश के चलते अगर श्रीलंका वर्सेस बांग्लादेश मैच धुला तो दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांट दिए जाएंगे क्योंकि इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। ऐसे में बांग्लादेश टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो जाएगा। दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ मैच हारने के बाद बांग्लादेश के खाते में कोई अंक नहीं है। अगर श्रीलंका के खिलाफ उनका मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो उन्हें 1 प्वाइंट मिलेगा, ऐसे में उनका फाइनल तक का सफर तय करना मुश्किल हो जाएगा।

हालांकि, यह असंभव नहीं होगा। बांग्लादेश को अगला मुकाबला भारत के खिलाफ खेलना है। अगर उस मैच में शाकिब अल हसन की टीम जीत दर्ज करती है तो उनके खाते में 3 अंक हो जाएंगे। मगर इसके साथ उन्हें अन्य टीमों की हार या फिर बारिश से मैच धुलने की दुआ करनी होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *