November 28, 2024

सांसदों को विधानसभा चुनाव में आजमाने के मूड BJP, कई MP की नींद उड़ी

0

भोपाल

प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी इस बार अपने सांसदों को भी लड़ाने के मूड में है। पार्टी की ओर से ऐसे सांसदों के नामों की सूची भी तैयार कर ली गई है। हालांकि सूची तैयार करने से पहले पार्टी की ओर से सांसदों से चर्चा कर उनका मन भी टटोला गया है। इस पर पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि पार्टी के लिए एक ही फार्मूला है, जो जीतने वाला होगा उसे टिकट दिया जाएगा फिर वो सांसद ही क्यों न हो। इधर, पार्टी के इस मूड ने कई सांसदों की नींद भी उड़ा दी। दरअसल, कई सांसद अपनी लोकसभा सीट पर ही बने रहना चाहते हैं। वे विधानसभा में लड़ अपनी लोकसभा सीट को खतरे में नहीं डालना चाहते। उनका मानना है मोदी फेक्टर के चलते लोकसभा निकालना विधानसभा की तुलना में आसान होगा।   

ये हो सकते हैं मैदान में
सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने फिलहाल चार सांसदों को टिकट देने का मन बनाया है। इनमें एक नाम नर्मदापुरम से सांसद राव उदयप्रताप सिंह का बताया जा रहा है जिन्हें उनकी पूरानी विधानसभा सीट तेंदूखेड़ा से मैदान में लड़ाया जा सकता है। यहां से अभी कांग्रेस के संजय शर्मा में विधायक हैं। इसके साथ ही शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह के नाम को लेकर भी चर्चा है कि उन्हें भी पार्टी विधानसभा सीट जैतपुर या अनूपपुर से चुनाव मैदान में उतार सकती है। सीधी सांसद रीति पाठक को भी पार्टी सीधी जिले की ही एक सीट से चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाने के मूड में है। वहीं सतना से सांसद गणेश सिंह को विधानसभा सीट अमरपाटन से टिकट देने पर विचार किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *