November 15, 2024

विश्व साक्षरता दिवस और चुनावी पाठशाला का हुआ आयोजन, छात्राएं हुई पुरुस्कृत

0

रायपुर

गुरुकुल महिला महाविद्यालय कालीबाड़ी की वूमेन रिड्रेसल सेल, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत चुनावी पाठशाला व विश्व साक्षरता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई जिसमें विजेता छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री हरिकृष्ण जोशी अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर, विशिष्ट अतिथि के रूप में हिमांशु भारती, जिला शिक्षा अधिकारी एवं डॉक्टर कामिनी बावनकर, जिला परियोजना अधिकारी रायपुर व चुन्नीलाल शर्मा सहायक परियोजना अधिकारी रायपुर उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां के प्रतिमा पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम का संचालन कर रही  कार्यक्रम अधिकारी रात्रि लहरी ने कार्यक्रम के उद्देश्य व महाविद्यालय में स्वयंसेवकों द्वारा स्वीकृत कार्यक्रम के अंतर्गत संपन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला। सर्वप्रथम महाविद्यालय और स्कूल के छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई जिसे डॉ संध्या गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, रैली में लगभग 200 से अधिक छात्राएं शामिल हुई। मुख्य अतिथि श्री हरि कृष्ण जोशी ने विद्यार्थियों को मतदान के महत्व को समझाया और कहा कि आगामी निर्वाचन में रायपुर में शत प्रतिशत मतदान के जिला प्रशासन के लक्ष्य को पूरा करने में युवाओं की सहभागिता बहुत जरुरी है। महाविद्यालय की सभी प्राध्यापक व छात्राओं को मतदान जागरूकता शपथ व विश्व साक्षरता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर हिमांशु भारती ने छात्रों को विश्व साक्षरता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विकास करने के लिए शिक्षा जरूरी है, इसके साथ उन्होंने ऐसी महत्वपूर्ण बातें छात्राओं को बताई जिसका वे आने वाले दिनों में लाभ उठा सकती है।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संध्या गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाने को कहा और आगामी निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मतदान करने व अपने देश के प्रति जिम्मेदारी निभाने हेतु प्रोत्साहित किया।

मतदान जागरूकता और विश्व साक्षरता दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिता हुए जिसमे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किया गया जिसमें रंगोली में प्रथम भूमिका साहू व द्वितीय जसमीत साहू रही। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम निकिता साहू ,द्वितीय कविता साहू, तृतीय महक रही। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम खुशबू वर्मा व द्वितीय स्नेहा सोनी और तृतीय गोपीका साहू रही। मतदान जागरूकता पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्नेह सोनी, द्वितीय चंपा देवांगन व तृतीय खुशबू वर्मा। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम कृष्णा भौमिक, द्वितीय संस्कृति गोंड और तृतीय स्नेहा सोनी रही। इस अवसर पर प्राध्यापक व महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed