November 28, 2024

निफ्टी ने तोड़ दी 20 हजार की दीवार…शेयर बाजार में धूम

0

मुंबई

भारतीय शेयर बाजार के लिए सप्ताह का पहला कारोबारी दिन शानदार साबित हुआ है. Stock Market के दोनों इंडेक्स शुरुआती कारोबार से ही बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे और दिन का कारोबार खत्म होने से पहले ही प्रमुख इंडेक्स Nifty-50 ने इतिहास रच दिया. दरअसल, दोपहर 3.20 मिनट पर निफ्टी इंडेक्स अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया और 20,000 के स्तर के पार निकल गया. गौरतलब है कि जुलाई 2023 के बाद निफ्टी का ये नया रिकॉर्ड हाई है. इससे पहले ये आंकड़ा 19,995 था. खबर लिखे जाने तक Nifty 187.10 अंकों की तेजी लेते हुए 20,007.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी. इस बीच नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 इंडेक्स सुबह 9.15 बजे पर 19,890 के स्तर पर ओपन हुआ था. जैसे-जैसे मार्केट में कारोबार आगे बढ़ा निफ्टी ने भी रफ्तार पकड़ ली. कारोबार के दौरान ये 20,008.15 के हाई लेवल तक पहुंचा था. यह पहला मौका है जब निफ्टी इस लेवल को पार किया है. 36 सत्रों में निफ्टी ने ये रिकॉर्ड स्तर पाया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *