October 1, 2024

मनीष सिसोदिया के घर CBI का छापा, केजरीवाल ने ‘अमेरिका में तारीफ’ से जोड़ा

0

 नई दिल्ली
 
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की छापेमारी चल रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पर पहला रिएक्शन देते हुए टाइमिंग को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि सिसोदिया के घर छापा उस दिन मारा गया है, जिस दिन अमेरिकी अखबार में सिसोदिया की तारीफ की गई है। यह छापेमारी दिल्ली में नई एक्साइज पॉलिसी में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर की गई है। पिछले महीने दिल्ली के एलजी ने इस मामले में जांच की सिफारिश की थी। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के फ़्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने सीबीआई भेजी। सीबीआई का स्वागत है। पूरा सहयोग करेंगे। पहले भी कई जांच/रेड हुईं। कुछ नहीं निकला। अब भी कुछ नहीं निकलेगा।''
 
इससे पहले सिसोदिया ने ट्वीट किया, ''सीबीआई आई है। उनका स्वागत है। हम कट्टर ईमानदार हैं। लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है। इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया। मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई का छापा, एक साथ 20 जगहों पर जारी है रेड।''

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि गुजरात में 20 हजार करोड़ की ड्रग्स पकड़ी गई लेकिन कोई छापा नहीं हुआ। छापेमारी का अरविंद केजरीवाल और विपक्ष के खिलाफ कोई लेना देना नहीं है। इसका भ्रष्टाचार से कोई लेना देना नहीं। जब इंदिरा गांधी ने भी जुल्म किया था तो कहा था कि सब कानून के मुताबिक है। सिसोदिया और केजरीवाल इतने बड़े लोग तो नहीं हुए हैं कि अमेरिका के अखबार में उनकी फोटो छपे। न्यूयॉर्क टाइम्स में आज तक मोदी की फीटो तारीफ के साथ नहीं छपी है। आज कितनी भी बुराई हो समाज में लेकिन इतना तो है कि आप अच्छा काम करें तो लोग तारीफ करते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *