November 28, 2024

हर महीने 5000 रुपये लगाने पर बन गए 49 लाख रुपये, SBI की गजब म्यूचुअल फंड स्कीम

0

नई दिल्ली

एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) की एक स्कीम ने ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। यह स्कीम एसबीआई स्मॉल कैप फंड (SBI Small Cap Fund) है। यह स्कीम 9 सितंबर 2009 में लॉन्च हुई थी और अब इसके 14 साल हो गए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने इस स्कीम की शुरुआत से हर महीने 5000 रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में यह पैसा पढ़कर 49.44 लाख रुपये हो जाता। इन 14 साल में हर महीने 5000 रुपये के हिसाब से कुल 8.40 लाख रुपये ही एसबीआई स्मॉलकैप फंड में लगाने होते।

सीधे-सीधे 41 लाख रुपये का फायदा
एसबीआई स्मॉल कैप फंड (SBI Small Cap Fund) में कुल 8.40 लाख रुपये लगाने पड़ते और स्कीम में पैसा बढ़कर 49.44 लाख रुपये होता। यानी, आपको सीधे-सीधे 41.04 लाख रुपये का फायदा होता। एसबीआई स्मॉल कैप फंड ने सिस्टेमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP या हर महीने एक तय रकम लगाना) में 22.85 पर्सेंट सीएजीआर के हिसाब से रिटर्न दिया है। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है। इस फंड को नवंबर 2013 से चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर-इक्विटी आर श्रीनिवासन ने मैनेज किया है।
 
एकमुश्त लगाए होते 10 लाख तो अब होते 1.37 करोड़ रुपये
अगर किसी व्यक्ति ने स्कीम के एनएफओ (NFO) के दौरान एकमुश्त 10 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में यह पैसा करीब 1.37 करोड़ रुपये होता। एसबीआई स्मॉल कैप फंड (SBI Small Cap) का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 20,000 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एसबीआई की यह स्कीम, इंडस्ट्री में सबसे पुराने स्मॉल कैप फंड्स में से एक है। इस स्कीम के तहत 65 पर्सेंट एसेट्स को स्मॉल कैप स्टॉक्स में लगाया जाता है।  
 
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *