October 1, 2024

तवा बांध के 5 गेट खुले, सितंबर के 13 दिन में कोटे की 67% बारिश हो चुकी

0

भोपाल

मध्यप्रदेश में पिछले 13 दिन में पूरे सितंबर के कोटे का 67% पानी गिर चुका है। 6.22 इंच औसत बारिश के मुकाबले अब तक 4 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। 24 सितंबर तक प्रदेश में बारिश होने का अनुमान है। बुधवार को बंगाल की खाड़ी से नया सिस्टम एक्टिव हुआ है।

सिस्टम स्ट्रॉन्ग होने से प्रदेश के 90% हिस्से में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि 19-20 सितंबर से एक और साइक्लोनिक सर्कुेलेशन बनेगा। इसके असर से 21 से 24 सितंबर तक पूरे प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश होगी।

नर्मदापुरम में इस सीजन तवा बांध के गेट दूसरी बार खोलना पड़े हैं। बांध का जलस्तर अपने अधिकतम लेवल 1166 फीट को पार कर गया। यानी 17 दिन पहले यह लबालब हो गया। बुधवार शाम 7 बजे बांध के 5 गेट चार-चार फीट की ऊंचाई पर खोले गए। 6 घंटे बाद रात 1 बजे पांचों गेट को 3-3 फीट खोलकर 26785 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। गुरुवार सुबह 9 बजे सभी गेट बंद कर दिए गए। इससे पहले 19 अगस्त को बांध के गेट खोले गए थे।

गुरुवार को नर्मदापुरम, गुना, रीवा, सतना, जबलपुर समेत 20 जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *