November 23, 2024

मधुबनी में तेज रफ्तार ट्रक और टेंपो में टक्‍कर, 2 महिलाओं समेत 4 की मौत

0

  मधुबनी
 बिहार के मधुबनी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. गुरुवार रात को गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटोरिक्‍शा में टक्‍कर मार दी. इस भीषण सड़क हादसे में टेंपू में सवार 4 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 2 महिला यात्री भी शामिल हैं. वहीं, 2 अन्‍य महिलाएं सड़क हादसे में बुरी तरह से घायल हो गई हैं. दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल (DMCH) रेफर कर दिया गया है. हादसे की वीभत्‍सता को इसी से समझा जा सकता है कि ऑटोरिक्‍शा के परखच्‍चे उड़ गए. हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्‍थानीय लोग मदद के लिए घटनस्‍थल पर पहुंचे और उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

जानकारी के अनुसार, मधुबनी में झंझारपुर के पास NH-57 पर ट्रक और ऑटोरिक्‍शा में टक्‍कर की घटना हुई. गुरुवार रात हुई भीषण सड़क हादसे के बाद मौके पर पहुंचे झंझारपुर एसडीएम शैलेश कुमार ने बताया कि अररिया संग्राम ओपी थाना क्षेत्र के पिपरौलिया गांव के पास राष्‍ट्रीय राजमार्ग-57 पर सड़क हादसा हुआ, जिसमें 2 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 2 महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हुई हैं. झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया है. फिलहाल हादसे के शिकार हुए लोगों की पहचान नहीं हो पाई है.

ड्राइवर ट्रक समेत फरार
घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि सभी लोग टेंपो में सवार होकर झंझारपुर से फुलपरास की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पिपरौलिया के पास गलत साइड से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटोरिक्‍शा को रौंद डाला. टक्कर इतनी भीषण थी कि टैम्पो पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर मलबे में तब्दील हो गया. हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *