October 1, 2024

ट्रेन के रद्द होने की दी जानकारी, यात्रियों के जाने के बाद आदेश जारी कर बहाल कर दिया

0

जगदलपुर

यात्री ट्रेनों के परिचालन को लेकर जगदलपुर स्टेशन में लगभग दो घंटे तक दुविधा की स्थिति बनी रही। रेलवे ने पहले ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया और जब कई यात्री घर लौट गए तो रेलवे की ओर से पहला आदेश सुबह 11.36 बजे जगदलपुर-राउरकेला एक्सप्रेस को रद्द करने और जगदलपुर-भुवनेश्वर को कोरापुट-रायगढ़ा (केआर लाइन) की जगह परिवर्तित मार्ग कोरापुट-कोत्तावालसा (केके मार्ग) से चलाने का जारी किया गया।

इन ट्रेनों में सफर करने यात्री स्टेशन पहुंचे तो गेट पर बताया गया कि ट्रेन रद्द हो गई है। यात्रियों को ट्रेन रद्द होने की जानकारी मिलने पर वे लौटा गये। इसके दो घंटे बाद 01 बजकर 46 मिनट पर रेलवे से दूसरा आदेश जारी किया, जिसमें पुराने आदेश को पलटते हुए ट्रेनों का परिचालन निर्धारित समय सारिणी के अनुसार करने की बात कही गई। जिसकी जानकारी कई यात्रियों को नहीं मिल सकी। कई यात्री जो लौट गए थे, वे ट्रेन के रद्द और बहाल करने के घटनाक्रम से अनभिज्ञ ही रहे। दूसरा आदेश जब जारी किया गया तब जगदलपुर-राउरकेला एक्सप्रेस के रवाना होने में 25 मिनट का ही समय बाकी था। यह गाड़ी निर्धारित समय दोपहर 2.10 बजे गिनती के कुछ यात्रियों को लेकर रवाना हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *