September 30, 2024

पाकिस्तान हारा-भारत को आईसीसी रैंकिंग में जबरदस्त फायदा, टॉप-2 में पहुंची रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड

0

नई दिल्ली
 पाकिस्तान के लिए गुरुवार की रात बेहद निराशाजनक रही। पहले उन्हें श्रीलंका के हाथों मिली करीबी हार के चलते एशिया कप 2023 से बाहर होना पड़ा, वहीं इस हार की वजह से वह आईसीसी वनडे रैंकिंग के टॉप-2 से भी बाहर हो गई है। जी हां, पाकिस्तान की इस हार से भारत को जबरदस्त फायदा मिला है। टीम इंडिया 115 रेटिंग्स के साथ अब टॉप-2 में पहुंच गई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के सिर वनडे रैंकिंग का ताज सजा हुआ है। पाकिस्तान एशिया कप बतौर नबर-1 टीम बनकर आई थी, मगर टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद वह तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।
 

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है। 5 मैच की वनडे सीरीज के पहले दो मैच जीतकर कंगारुओं ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई हुई है। इन दो मैचों की जीत के चलते ऑस्ट्रेलिया इस समय 118 रेटिंग्स के साथ पहले पायदान पर है। वहीं बात टीम इंडिया की करें तो एशिया कप में रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड का अभी तक का सफर लाजवाब रहा है। टीम ने अभी तक खेले 4 में से 3 मैच जीते हैं, वहीं एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा है। भारत फिलहाल 116 रेटिंग्स के साथ दूसरे पायदान पर है।
 

भारत के पास नंबर-1 वनडे टीम बनने का मौका?

जी हां, भारत के पास एशिया कप खत्म होते-होते नंबर-1 वनडे टीम बनने का शानदार मौका है। टीम इंडिया को आज बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 का आखिरी मैच खेलना है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम भी आज साउथ अफ्रीका से चौथा वनडे खेलेगी। अगर आज भारत को जीत मिलती है और ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ता है तो टीम इंडिया आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *